शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में आज 30 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो मिनिट का मौन धारण किया गया। नवागत कलेक्टर अर्पित वर्मा की उपस्थिति में आयोजित दो मिनिट के मौन धारण के शुरू होने एवं समापन की सूचना सायरन बजाकर दी गई।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रभारी एसडीएम संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर वायएस तोमर, तहसीलदार श्रीमती अमिता तोमर, श्रीमती प्रेमलता पाल, अर्जुन सिंह भदौरिया सहित कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इसके अलावा विभिन्न शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में भी मौन धारण किया गया।