दो दिवसीय मेगा एक्सचेंज एवं लोन मेले का हुआ शुभारंभ Two day mega exchange and loan fair started
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भाटिया एंड कंपनी द्वारा शनिवार को शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब में दो दिवसीय मेगा एक्सएल एवं लोन मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नैनवा रोड एसबीबीजे मैनेजर शंकर लाल जायसवाल व लोन ऑफिसर टीकम चंद जैन द्वारा किया गया। डीजीएम सेल्स शैशव भटनागर ने बताया कि मारुति सुज़ुकी और भाटिया एंड कंपनी बूंदी ग्राहकों के लिए दिसंबर माह में अब तक का सबसे बड़ा एक्सचेंजिंग व लोन लेकर आई है जिसमें मारुति की गाड़ियों पर अब तक का सबसे बड़ा 72000 रुपये तक का केस डिस्काउंट ग्राहक को दिया जा रहा है।
दो दिवसीय मेगा एक्सचेंज एवं लोन मेले का हुआ शुभारंभ Two day mega exchange and loan fair started
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय मेले में अल्टो 800 पेट्रोल पर 57000, अल्टो K10 एलएक्सआई पर 72000, वैगनआर 1.2 पर 57000, सिलेरियो पर 36000 ,स्प्रेसो वीएक्सआई 71000 तक का केश डिस्काउंट दिया जा रहा है साथ ही मेले में अपनी गाड़ी का फ्री मूल्यांकन कराने पर निश्चित उपहार भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक्सचेंज के ऊपर 25 ग्राम चांदी का सिक्का ग्राहक को कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। भटनागर ने बताया कि मेले के अंतर्गत ट्रू वैल्यू ,नेक्सा व मारुति सुजुकी कमर्शियल की सुविधा एक छत के नीचे ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर ऋषि शर्मा कपिल शर्मा हरी कुमार प्रजापत सहित भाटिया एंड कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।