श्रद्धांजलि सभा : ” कर्मठ जीवन ,जुझार तेवर और कम्युनिस्ट आन्दोलन के लिए प्रतिबद्धता के लिए याद रहेंगे कॉमरेड रूप सिंह चौहान..!
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और एटक के दिवंगत नेता कॉमरेड रूप सिंह चौहान की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अपने राज्य कार्यालय शाकिर सदन भोपाल में आयोजित की गई।श्रद्धांजलि सभा में प्रबुद्ध जनों ने दिवंगत कॉमरेड रूप सिंह चौहान को विभिन्न संस्मरणों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की ।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और एटक के वरिष्ठ नेता कॉमरेड हरिद्वार सिंह , कॉमरेड डी डी शर्मा ,कॉमरेड शिवशंकर मौर्य , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कॉमरेड प्रमोद प्रधान ,कॉमरेड पूषण भट्टाचार्य , वरिष्ठ समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ,कर्मचारी नेता कॉमरेड वी के शर्मा,कॉमरेड गुण शेखरण,कॉमरेड नजीर कुरैशी,कॉमरेड आर सी बघेल ,कॉमरेड यशवंत पुरोहित ,कॉमरेड एस सी जैन ,कॉमरेड पी एन वर्मा,कॉमरेड राम सरोज कुशवाह ,कॉमरेड संजय नामदेव, कॉमरेड रुद्रपाल यादव,कॉमरेड श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि ” कॉमरेड रूप सिंह चौहान ने मानवीय मूल्यों के लिए गहरी संवेदना ,मेहनतकश जनता की वर्ग चेतना और मार्क्सवादी विचारधारा की समझ जीवन के अनुभवों से अर्जित की ।अपने कर्मठ जीवन , जुझार तेवर ,कम्युनिस्ट आन्दोलन के लिए प्रतिबद्धता के लिए कॉमरेड रूप सिंह चौहान हमेशा याद रहेंगे। ” श्रद्धांजलि सभा का संचालन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने किया ।श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत कॉमरेड रूप सिंह चौहान की पत्नी राधा चौहान ,बेटी दीपशिखा चौहान ,अन्य परिवारजन ,कर्मचारी नेता एस एस शाक्य ,श्रमिक नेता सईद खान,सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र सिंह ठाकुर ,शंकर राव,कुलदीप सिंह,शेर सिंह,शहाबुद्दीन ,रफीक खान सहित बड़ी संख्या में भाकपा और एटक के सदस्य शामिल हुए।
जिला भोपाल