गतिशील किसानों को एनपीएसएस ऐप पर प्रशिक्षण का आयोजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> टिड्डी सह एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र जयपुर की संयुक्त निदेशक डॉ. वसुधा गौतम के निर्देशन में एक विशेषज्ञ टीम ने संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बूंदी कार्यालय में जिले के प्रगतिशील किसानों को नेशनल पेस्ट सर्विलांस सिस्टम (एनपीएसएस) ऐप के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया। यह ऐप फसलों की बेहतर निगरानी और कीट प्रबंधन के लिए आधुनिक तकनीक से सुसज्जित है।
इस दौरान केंद्र के सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी जगदीश यादव ने ऐप की उपयोगिता तथा कार्यप्रणाली की जानकारी दी एवं किसानों को मित्र कीटों एवं रोग व हानिकारक कीटों की पहचान करने के बारे में बताया। सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी श्योराम ने एनपीएसएस ऐप के तकनीकी और व्यावहारिक उपयोग की गहराई से जानकारी दी तथा ऐप का डेमो दिया । प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को कीट और फसल संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें वैज्ञानिक समाधान उपलब्ध कराना था।
प्रशिक्षण की मुख्य बातें
किसानों को एनपीएसएस ऐप डाउनलोड करने, फील्ड डेटा अपलोड करने और उसकी वैज्ञानिक विश्लेषण प्रक्रिया का लाइव डेमो दिया गया। विशेषज्ञों ने कीटों की पहचान और उनके प्रबंधन में एनपीएसएस ऐप की उपयोगिता पर जोर दिया। किसानों को फसलों की सुरक्षा के लिए समग्र दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी गई।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बूंदी महेश कुमार शर्मा ने कहा, “एनपीएसएस ऐप किसानों के लिए फसल सुरक्षा और उत्पादकता बढ़ाने का एक क्रांतिकारी उपकरण है। हमारा उद्देश्य उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे अपनी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार कर सकें। प्रगतिशील किसानों ने प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी की और इसे एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह तकनीक उनकी खेती को अधिक प्रभावी और सुरक्षित बनाएगी।
आगामी योजनाएं । प्रशिक्षण के बाद, टीम किसानों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर एनपीएसएस ऐप को और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने की दिशा में काम करेगी। साथ ही, ग्रामीण स्तर पर अधिक किसानों को शामिल करने के लिए अन्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर कृषि अधिकारी राम सिंह चौधरी , उप परियोजना निदेशक आत्मा सुरेश कुमार मीणा, कृषि पर्यवेक्षक रामरेश धाकड़ आदि भी उपस्थित रहे।