एमसीसी एवं कम्युनीकेशन दलों का प्रशिक्षण आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रशिक्षण नोडल अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्ग दर्शन में विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले मे नियुक्त किये गये विधानसभा आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) एवं कम्यूनिकेशन टीम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जिला पंचायत में आयोजित एमसीसी प्रशिक्षण के दौरान प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दल में शामिल सभी लोगों का दायित्व निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का पालन कराना है तथा आचार संहिता का उल्लघंन करने के मामले में आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करना है। उन्होंने सदस्यों से आचार संहिता के पालन के संबंध में चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के तहत की जाने वाली सभी कार्यवाही एवं तैयारी से संबंधित आवश्यक प्रपत्र और आयोग को समयानुसार भेजी जाने बाली सूचनाओं पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आदर्श आचार संहिता के नोडल डॉ अजय उपाध्याय एवं सहायक नोडल श्रीमती सारिका पाटीदार के साथ सेक्टर नोडल श्रीमती राजेश शर्मा, सेक्टर सहायक नोडल अनिल सक्सैना, सहायक नोडल प्रशिक्षण राघवेन्द्र त्यागी आदि प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रªेनर्स डॉ ओपी शर्मा, सुशील दुबे के द्वारा चरणबद्ध प्रशिक्षण प्रदान किया।
राज कुमार पाराशर प्रशिक्षण प्रभारी जिला पंचायत श्योपुर ने बताया कि आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 हेतु गठित कम्यूनिकेशन टीम का प्रशिक्षण पीजी कॉलेज श्योपुर में दोपहर 02 बजे से आयोजित किया गया। जिसमें कम्यूनिकेशन नोडल अधिकारी एवं डीएफओ सीएस. चौहान, सहायक नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य महाविद्यालय एस.डी. राठौर उपस्थित रहें।