ताजातरीनराजस्थान

बूंदी व तालेड़ा में बीएलओ और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण संपन्न, 4 नवंबर से शुरू होगा अभियान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- एसआईआर-2026 विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR 2026) की तैयारियों के तहत सोमवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण बूंदी तहसील एवं तालेड़ा तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्मीकांत मीणा ने निरीक्षण किया और बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एस.आई.आर. कार्यक्रम के कार्य में तेजी लाने और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्‍होंने बताया कि यह कार्यक्रम 4 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से प्रदान करें। एसडीएम मीणा ने कहा कि इस कार्य में पुराने सत्र 2002 की वोटिंग लिस्ट एवं 2025 की वर्तमान वोट लिस्ट के मतदाताओं की बीएलओ एप के माध्यम से मैपिंग की जा रही है।” उन्होंने इस मैपिंग कार्य को 100 प्रतिशत सटीकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को बीएलओ एप के तकनीकी पहलुओं, डाटा मैपिंग की प्रक्रिया और पुनरीक्षण कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।