ताजातरीन

योजनाओ में लाभ देने हेतु सर्वे का कार्य गंभीरता से करें-कलेक्टर To give benefit in the schemes, do the survey work seriously – Collector

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि पंचायतो में उक्त अभियान के तहत शिविर लगाकर पात्र ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा गांव में कोई भी व्यक्ति पात्रता रखते हुए योजना से वंचित न रहें, इस हेतु पूर्व से ही डोर टू डोर सर्वे करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में सर्वे की कार्यवाही गंभीरता से की जाये तथा तीन दिवस में सर्वे पूर्ण कर लिया जायें। द्वितीय चरण के शिविर में लाभान्वित हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया जायेगा। इसके बाद यदि कोई पात्र व्यक्ति छूटता है तो संबंधित नोडल अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

योजनाओ में लाभ देने हेतु सर्वे का कार्य गंभीरता से करें-कलेक्टर To give benefit in the schemes, do the survey work seriously – Collector

 

लेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयुष्मान भारत योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, श्रमिक पंजीयन, पीएम स्वनिधि, पीएम किसान सम्मान निधि, आहार अनुदान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न पेंशन योजनाओं सहित अन्य योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ प्रदान किया जाये। संबंधित विभागो के अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं में हितग्राहियों को लाभान्वित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि ग्राम में कोई भी व्यक्ति ऐसा शेष नही है, जो पात्र होने के बाद योजना के लाभ से वंचित है। इस अवसर पर नोडल अधिकारियों द्वारा शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों तथा सर्वे के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

नशा मुक्त अभियान अंतर्गत परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित Discussion, debate competition organized under drug free campaign

बैठक में अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसीईओ जिला पंचायत गोविन्द सिंह राजावत, एसडीएम लोकेन्द्र सरल सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं अभियान के तहत नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड के नोडल अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।