30 दिन 30 कर्यक्रम के तहत टीफिन पर चर्चा का हुआ आयोजन Tiffin discussion organized under 30 days 30 program
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- भारतीय जनता पार्टी के 30 दिन के 30 कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सा प्रकोष्ट द्वारा अंतिम दिन टिफ़िन पर चर्चा का आयोजन मंशापूर्ण गणेश मंदिर परिसर में हुआ। टीफिन पर चर्चा कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरमल राणा के मुख्यातिथ्य और लक्ष्मण सिंह हाड़ा की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश अग्रवाल रहे। जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. वी. एन. माहेश्वरी शाब्दिक स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मादी के नो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरमल राणा ने मोदी के नेतृत्व में हो रही भारत की वैश्विक लोकप्रियता और प्रभाव पर चर्चा की।
30 दिन 30 कर्यक्रम के तहत टीफिन पर चर्चा का हुआ आयोजन Tiffin discussion organized under 30 days 30 program
इस मौके पर विस्तारक दीपक गुर्जर ने मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत बूथ मंडल अध्यक्ष और उसकी कार्यकारणी लोगो को घर – घर जा कर उनकी समस्या का निवारण करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा मंडल अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने किया। इस दौरान महावीर खगांर, मोहन किराड, निर्मल मालव, डॉ. राहुल माहेश्वरी, डॉ. केशव माहेश्वरी, शिवम मोरल्या, चिराग गर्ग, छोटू सिंह, चेतन हाडा, चेतन मीणा भाजपा कार्यकर्ता व आम-जन मौजूद रहे।