चित्रकला के माध्यम से बच्चों ने जाना ऊर्जा संरक्षण का महत्व “स्मार्ट मीटर: बिजली की बचत और खपत पर नियंत्रण हुआ आसान” पर उकेरे चित्र जूनियर वर्ग में दिव्यांश मीणा एवं सीनियर वर्ग में दिव्यांशी शक्या को प्रथम पुरस्कार
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (14 दिसम्बर 2025 से 21 दिसम्बर 2025) के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत्त श्योपुर द्वारा “स्मार्ट मीटर: बिजली की बचत और नियंत्रण हुआ आसान” विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय के वृत्त कार्यालय परिसर मे किया गया।
प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता 02 वर्गों में आयोजित की गयी थी, जिसमें जूनियर वर्ग (कक्षा 3 से 6) में प्रथम पुरस्कार दिव्यांश मीणा (केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर) द्वितीय पुरस्कार वर्षा गुर्जर (संदीपनी विद्यालय श्योपुर), तृतीय पुरस्कार आध्या पनिका (केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर) ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग (कक्षा 7 से 10) में प्रथम पुरस्कार दिव्यांशी शक्या (केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर), द्वितीय पुरस्कार आरोही श्रीवास्तव (केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर), तृतीय पुरस्कार अंजली वर्मन (केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर) ने प्राप्त किया एवं शेष सभी छात्र-छात्राओं को सात्वंना पुरस्कार के रूप मे प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।
प्रतियोगिता के दौरान राजेश दीक्षित कला शिक्षक (केन्द्रीय विद्यालय श्योपुर), अनुज अर्गल कला शिक्षक (संदीपनी विद्यालय श्योपुर) एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से उपमहाप्रबंधक प्रतीक कुमार टुंडेलकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड वृत्त श्योपुर के महाप्रबंधक (संचा/संधा) एल.एन.पटीदार, उप महाप्रबंधक (एस.टी.एम.-एस.टी.सी) एल.के. पनिका, उप महाप्रबंधक (संचा/संधा) उत्तर संभाग शुभम कुमार, उप महाप्रबंधक (संचा/संधा) दक्षिण संभाग मो. आसिफ इकबाल द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये।
प्रतियोगिता की झलकियां-
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पुरस्कार वितरण के दौरान सभी के चेहरे पर पुरस्कार हासिल करने की खुशी साफ झलक रही थी। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन श्री रंजीत सिंह भदौरिया प्रबंधक तथा श्री इकबाल खान कार्यालय सहायक ने किया जिसमे इन्होंने स्मार्ट मीटर बहुत ही फायदेमंद है, यह रियल टाइम डाटा एकत्रित करता है। हर माह रीडिंग लेने आने की जरूरत नहीं, अपने आप ही सटीक रीडिंग होती है और पारदर्शी बिल उपभोक्ताओं को मिलता है। हम सभी को अपने अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाना चाहिए, यह बहुत फायदेमंद है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दिन के समय में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कि बिजली की खपत में 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है, के बारे मे सभी को बताया।

