खेलराजस्थान

तीन दिवसीय जैन प्रीमियर लीग- 8 का हुआ शुभारंभ, पहले दिन हुए 5 मैच Three-day Jain Premier League – 8 started, 5 matches on the first day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के पुलिस लाइन स्थित चंद्रप्रकाश स्टेडियम में तीन दिवसीय जैन प्रीमियर लीग-8 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। प्रीमियर लीग के उदघाटन कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष महेश पाटोदी, समाजसेवी प्रदीप हरसोरा, खंडेलवाल सरावगी समाज के अध्यक्ष रविंद्र काला, मंत्री संतोष पाटनी, पार्षद मानस जैन व नरेश बाकलीवाल अतिथि के रुप में मौजूद रहें। अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत होती है, लेकिन हारने वाली टीम को आगे के लिए प्रयास करना चाहिए।

तीन दिवसीय जैन प्रीमियर लीग- 8 का हुआ शुभारंभ, पहले दिन हुए 5 मैच Three-day Jain Premier League – 8 started, 5 matches on the first day

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वीर -11 का बाहुबली- 11 के बीच हुआ, जिसमें वीर -11 टीम विजेता बनी। कार्यक्रम के अतिथि सभापति मधु नुवाल, कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बल्ले से शॉट मारकर कार्यक्रम का शुभारभ किया। पहले दिन अन्य चार मैच क्रमश: वीर अभिनंदन – अरिहंत 11, बाहुबली 11 – जिनेंद्र वारियर्स, वीर 11 – अरिहंत 11 और वीर अभिनंदन – जिनेंद्र वारियर्स के बीच हुए जिनमें वीर अभिनंदन, जिनेंद्र वारियर्स, वीर 11 व वीर अभिनंदन विजेता बनी। जिसमे कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का प्रभारी गुंजन जैन, पलाश पाटनी, सुरेद्र छाबड़ा, प्रमोद गंगवाल और प्रमोद कासलीवाल ने स्वागत किया। मैच में कमेंट्री लोकेश जैन गोधा ने की।