क्राइमताजातरीनराजस्थान

शहर बूंदी में मनीष की हत्या के मामले तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी तक फरार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी शहर में सोमवार रात्रि को हुए शिक्षक मनीष मीणा की हत्या मामले में पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए 48 घंटों के भीतर ही बुधवार रात्रि को तीन आरोपियों सोनू पुत्र किशन बैरवा, दीपक पुत्र भवानी शंकर खटीक और विशाल पुत्र छितर रैगर को बूंदी के भीमलत के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मामले में मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी बरखेड़ा थाना नमाना निवासी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र जरनेल सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, पुलिस टीम मुख्य आरोपी की भी तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने गुरुवार दोपहर को तीनों आरोपियों को भारी पुलिस लवाजमे के साथ घटना स्थल पर ले जाकर मौके स्थल की शिनाख्त कराकर व शहर में पैदल परेड कराई। इस केस में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की सार्वजनिक परेड से लोगों में अपराध के प्रति सख्त संदेश गया है।
मुख्य आरोपी पर 25000 का इनाम हैं घोषित
बून्दी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि 4 नवंबर की रात्रि को बूंदी शहर में लंका गेट अम्बेडकर सर्किल पर चाकू मारकर मनीष की हत्या करने के मामले में जिला स्तर पर गठित टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये घटना में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बूंदी द्वारा मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पर 25000 रुपये, आरोपी विशाल वर्मा, दीपक वर्मा व मोनू पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अति. पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के सुपरविजन में उपाधीक्षक बूंदी अरुण कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुये भीमलत के जंगलों में फरारी काट रहे वांछित तीन आरोपी विशाल वर्मा, दीपक वर्मा व मोनू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त तीनों आरोपियों विशाल वर्मा पुत्र छीतर लाल उम्र 22साल निवासी नैनवां रोड गेट नं. 3 पानी की टंकी के पास रजत कोलोनी, दीपक वर्मा पुत्र भवानीशंकर उम्र 25 साल निवासी मेहरो का मोहल्ला खटकड हाल निवासी मालनमासी बालाजी मंदिर के पीछे बून्दी और मोनू पुत्र श्रीकिशन उम्र 26साल निवासी ग्राम सोरण जिला बून्दी से अनुसंधान जारी है।
डीएसपी मिश्रा ने बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुरुप्रीत सिंह उर्फ गोपी, जो नमाना थाना क्षेत्र के बरखेड़ा का निवासी है, अब भी फरार है। पुलिस की टीम लगातार गुरुप्रीत को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों की शहर में पैदल परेड से जनता में संदेश
गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की शहर के मुख्य बाजारों में हथकड़ी लगाकर पैदल परेड कराई गई। खोजा गेट से लेकर लंका गेट तक यह परेड निकाली गई, जिसमें आरोपी बार-बार कहते सुनाई दिए, “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।”  पुलिस ने इसे एक सख्त संदेश के रूप में प्रस्तुत किया जिससे अपराधियों में भय और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इसके बाद पुलिस कट्रोल रूम से अदालत तक पैदल परेड कराई जिसे लोग टकटकी लगाये हैरत से देते नजर आये।