ईद उल अजहा पर खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, मांगी अमन चैन की दुआ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बून्दी। शहर सहित जिले भर में ईद उल अजहा का पर्व आज उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मस्जिदो व ईदगाहो पर मुस्लिम भाईयों ने सामूहिक नमाज अदा की और मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी। बाद में एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सभी धर्मों के लोग भी मुस्लिम समाज बंधुओं को इंद मुबारक बाद देने ईदगाहों पर पहुंचे।शहर में मुख्य नमाज नवल सागर ईदगाह पर शहर काजी के साहबजादे इमरान कादरी ने सुबह 8.45 बजे इंदुल अजहा की नमाज अदा कराई। राजस्थान काजी कौंसिल के संरक्षक शहरकाजी पीरजादा अब्दुल अब्दुल शकूर कादरी ने अपनी तकरीर में लोगों से मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करते रहने व समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने व खास कर लड़कियों को अच्छी तालीम दिलाकर उनको भी मुल्क की तरक्की में भागीदार बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।
नायब शहर काजी इमरान कादरी ने अपनी तकरीर में ईद उल अजहा के महत्व व कुर्बानी के बारे में बताया। साथ ही सभी को साथ साथ चलने व मुल्क की तरक्की व कामयाबी के लिए काम करते रहने का आह्वान किया। बूंदी जिला वक्फ कमेटी सचिव मौलाना असलम ने कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार हमें भाई चारे के साथ रहने, एक दूसरे के जज्बात की कद्र करने, आपस में हमदर्दी रखने और सच्चाई की राह पर चलते हुए अपने मुल्क की खिदमत करने और हर तरह की कुर्बानी देने के लिए हमेशा तैयार रहने की सीख देता है। यह फख की बात है कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान कौमी एकता और भाई चारे की शानदार मिसाल के लिए अपनी खास पहचान रखता है। हाजी अब्दुल सत्तार कादरी ने भी विचार व्यक्त किये। खुतबा व सलात मोहम्मद अहमद रजा ने पढ़ा।
इमरान कादरी को बनाया नायब शहरकाजी
इस दौरान शहर काजी पौरजादा अब्दुल शकूर कादरी ने अपने बड़े बेटे इमरान कादरी को नायब शहर काजी घोषित किया जो आगे से नवल सागर ईदगाह पर दोनों नमाज अदा करायेंगे। इमरान कादरी के नायव शहरकाजी बनने पर आनंद चंदेल, महावीर मौना, रमेश हाड़ा, अभिषेक जैन, शैलेष सोनी ने कादरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जफर बख्श, एडवोकेट नवेद कैसर लखपति, बड़ा मदरसा सदर हाजी गयासुद्दीन अंसारी, इंजि. एजाजुद्दीन अंसारी, एडवोकेट रियाजुद्दीन, मेहबुब शेरवानी, पार्षद समीर मोहम्मद, रईस, इरफान, पूर्व पार्षद मोहम्मद रऊफ, वसीम खान, मौलाना टेलर, इब्राहीम बरकाती, हसन भाई, सैफ अली खटावत, रईस भाई आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
आधिकारी और जन प्रतिनिधियों का किया स्वागत
ईद की मुबारक बाद देने मीरा गेट स्थित ईदगाह पहुंचे जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का शहर काजी मुफ्ती नदीम अख्तर सक्काफी ने इस्तकबाल किया।
