TOP STORIESमध्य प्रदेशमनोरंजन

हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्मृति पर ये शाम मस्तानी… कार्यक्रम This evening Mastani… program on the birth anniversary of all-rounder artist Kishore Kumar

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>संस्कृति विभाग द्वारा हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्मृति के अवसर पर गुरुवार 4 अगस्त, 2023 को भोपाल के पांच स्थानों पर ये शाम मस्तानी… कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महान गायक किशोर कुमार को उन्हीं के गीतों के माध्यम से याद करना हमारा सौभाग्य है। इसलिये संस्कृति विभाग भोपाल के पांच स्थानों इनमें रवीन्द्र भवन, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, पीपुल्स यूनिवर्सिटी, सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी एवं आई.ई.एस. यूनिवर्सिटी में ये शाम मस्तानी… कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।

हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्मृति पर ये शाम मस्तानी… कार्यक्रम This evening Mastani… program on the birth anniversary of all-rounder artist Kishore Kumar

रवीन्द्र भवन में 4 अगस्त को रात्रि 8 बजे से प्रख्यात गायक विनोद राठौर एवं साथी, मुम्बई द्वारा किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति दी जावेगी। इसके अलावा जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में निखिल बाकरे, अनुषा बाकरे एवं साथी, भोपाल द्वारा दोपहर 12 बजे, पीपुल्स यूनिवर्सिटी में गुना के शिवाजी सुर्वे एवं साथी द्वारा दोपहर 2 बजे, सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आर्यन वासनिक एवं साथी, भोपाल द्वारा दोपहर 12 बजे और आई.ई.एस. यूनिवर्सिटी में मुकेश तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा दोपहर 12 बजे से किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति होगी। सुरों से सजी महफिल में सभी का प्रवेश नि:शुल्क होगा।