TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

गिर गाय प्रक्षेत्र के रूप में विकसित करने का कार्य जारी-केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर The work of developing Gir as a cow farm continues – Union Minister Shri Tomar

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के गोरस ग्राम में एनडीएनआरआई करनाल के तत्वाधान में आयोजित किसान संगोष्ठि एवं साहिवाल तथा गिर गाय वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोरस क्षेत्र में दुलर्भ गिर गाय का पालन किया जा रहा है। इस क्षेत्र को गिर गाय प्रक्षेत्र बनाने के लिए दीर्द्यकालीन योजना बनाई गई है। पशुपालन, कृषि, एनआरएलएम एवं चारागाह अनुसंधान केन्द्र मिलकर कार्य करते हुए गिर नस्ल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्य कर रहे है। राज्य शासन एवं केन्द्र शासन की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। साथ ही प्राकृतिक खेती की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढाने एवं उचित दाम दिलाने के लिए मिल्क प्रोड्यसर कंपनी बनाई गई है, जो कराहल क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस कंपनी को सरकार की ओर से 20 करोड़ रूपये दिये गये है। सिलपुरी में कंपनी द्वारा दुग्ध प्रशीतन केन्द्र स्थापित किया गया है। इससे किसानों की खेती में लागत कम होगी तथा रासायिक खाद के उपयोग से बचेंगे, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी। प्राकृतिक खेती के माध्यम से पैदा होने वाले कृषि उत्पादों का मूल्य भी किसानों को अधिक प्राप्त होगा।

गिर गाय प्रक्षेत्र के रूप में विकसित करने का कार्य जारी-केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर The work of developing Gir as a cow farm continues – Union Minister Shri Tomar

इस अवसर पर भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं हज कमेटी के चेयरमैन रफत वारसी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, क्षेत्रीय विधायक  सीताराम आदिवासी, पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय एवं  बाबूलाल मेवरा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कैलाश नारायण गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष  अशोक गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री  अरविन्द जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर  शिवम वर्मा, पुलिस अधीक्षक  आलोक कुमार सिंह, पशुपालन विभाग डायेक्टर डॉ आरके मेहिया, एनडीआरआई के निर्देशक डॉ धीर सिंह, नोडल आफीसर एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ एसएल लेटवाल, मध्यप्रदेश कुक्कुट विकास निगम के एमडी डॉ एचबीएस भदौरिया, संयुक्त संचालक डॉ अशोक सिंह, उपंसचालक पशुपालन विभाग डॉ सुभाषबाबू दौहरे आदि उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री  नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल के माध्यम से अनुसूचित जाति के हितग्राहियों को अच्छी नस्ल की 105 बकरिया तथा 13 हितग्राहियों को साहिवाल तथा गिर नस्ल की गाय का वितरण किया गया। इसके साथ ही पशुपालन विभाग की योजनातर्गत पशुपालको को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किये गये, 03 हितग्राहियों को कृत्रिम गर्भाधान किट भी प्रदान की गई।