एसपी द्वारा गठित विशेष टीम को मिली सफलता, शेष आरोपियों की तलाश जारी
सफलता : पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
दतिया @rubarunews. com>>>>>>>>>>>> सेवड़ा क्षेत्र में कन्दरपुरा पूरा रेत घाट के पास सर्चिंग कर रही खनिज उड़नदस्ता में शामिल पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले बदमाशों को सेवड़ा पुलिस के नेतृत्व में गठित की गई चार थाना प्रभारियों की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बाकी बदमाशों की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि बीती 31 मई की रात को खदान चेक कर वापस आते समय पुलिस टीम की गाड़ी पर संकुआ घाट के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा जान से मारने की नियत से गोली से फायर किया गया। जिसमें आरक्षक विशुन सिंह राजावत एवं आरक्षक दीपक प्रजापति घायल हो गए थे।
उक्त घटना पर से थाना सेवड़ा पर अपराध क्रमांक 118/21 धारा 307, 353, 186, 332 भा द वि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अमन सिंह राठौर पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक राजू रजक थाना प्रभारी सेवड़ा, उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना सेवड़ा, वैभव गुप्ता थाना प्रभारी डी पार, शैलेंद्र गुर्जर थाना प्रभारी अतरेंटा, यादवेंद्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी पंडोखर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी सेवड़ा उपेंद्र दीक्षित के मार्गदर्शन में 5 जून को आरोपी बादाम माहौर उर्फ दउआ कोरी पुत्र मनीराम माहौर उम्र 22 साल निवासी ग्राम हेतमपुरा तथा धीरज प्रजापति पुत्र जानकी प्रसाद प्रजापति उम्र 22 साल निवा कंदरपुरा एवं सोनू उर्फ धर्मेंद्र सिंह चौहान पुत्र रणवीर सिंह चौहान उम्र 35 साल निवासी रुरई थाना आलमपुर जिला भिंड हाल शंकर कॉलोनी सेवड़ा को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर बंदूक़ एवं दो देसी कट्टे जप्त किये गये।
दिनांक 6 जून 2021 को माननीय न्यायालय सेवढ़ा के समक्ष पेश किया गया है। तथा शेष फरार आरोपी ऋषभ महाते, राहुल महाते, उपेंद्र यादव, सुमित शर्मा, प्रदीप उर्फ नाना, सौरभ यादव, पारस तिवारी की तलाश जारी है।
अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका- निरीक्षक राजू रजक थाना प्रभारी सेवड़ा, उप निरीक्षक नीरज कुमार, कार्यवाहक उप निरीक्षक नरेंद्र यादव, आरक्षक सीपेंद्र गुर्जर, आरक्षक मंजेश, आरक्षक शैलेंद्र, आरक्षक रविंद्र, आरक्षक राहुल, आरक्षक रोहन एवं वैभव गुप्ता थाना प्रभारी डीपार, शैलेंद्र गुर्जर थाना प्रभारी अतरेटा, यदुवेंद्र सिंह गुर्जर थाना प्रभारी पंडोखर मय टीम । वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम को नगद इनाम की घोषणा की गई।