ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

समग्र विकास में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण-सीईओ जिला पंचायत

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मप्र जन अभियान परिषद द्वारा जिला स्तरीय स्वैच्छिक संगठनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ  अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं नवांकुर चयन समिति के अशासकीय सदस्य एवं समाजसेवी श्रीमती सुधा तोमर द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने स्वयंसेवी संस्थाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा की स्वयंसेवी संस्थाएं शासन और जनता के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करती है। जिसमें जन अभियान परिषद स्वयंसेवी संस्थाओं एवं शासन के मध्य सेतु की भूमिका में है। जन अभियान परिषद के माध्यम से शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने में स्वैच्छिक संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि दोनो का ही एक ही लक्ष्य है ।समाज को विकास की दृष्टि से समृद्ध करना। इस कार्य में सभी स्वयंसेवी संगठन आगे आकर शासन का सहयोग करें और योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करें।
प्रथम सत्र में जन अभियान परिषद का परिचय एवं संचालित योजनाओं के विषय में जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने विस्तार से सभी को परिचय कराया । द्वितीय सत्र में नवांकुर चयन समिति के अशासकीय सदस्य  इंद्रप्रकाश गौतम ने स्वैच्छिक संगठनों निर्माण एवं पंजीयन गठन और उसके दस्तावेजी करण विषय पर प्रकाश डाला। जिन्होंने सामुदायिक नेतृत्व के लिए एनजीओ के गठन की विभिन्न चरण की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि कई एनजीओ जन अभियान परिषद के माध्यम से सामने आए ।जिन्होंने अपने काम से अपने आप को सिद्ध किया है आगे दिनों में और भी बेहतर कार्य करेंगे। इसके पश्चात तृतीय सत्र में नवांकुर प्रतिनिधि  गिर्राज किशोर शर्मा ने कहा कि एनजीओ के गठन के पश्चात उसे सफलता पूर्वक चलाना एक कठिन चुनौती हैं, जिसके लिए एनजीओ के सभी सदस्यों को एकमत अपनाते हुए समाज के विकास को लेकर लक्ष्य बनाना चाहिए, आज एनजीओ के पास कई विकल्प हैं जिनसे वे प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर भारतीय कम्पनियों से भी अनुदान प्राप्त कर समाज में काम कर सकते हैं साथ ही 12ए, 80जी एवं एफसीआरए सर्टिफिकेट से संस्थाओं को आयकर छूट भी प्राप्त होती है, इसके साथ ही देश की कॉर्पाेरेट कम्पनियां सीएसआर के माध्यम से भारतीय एनजीओ को फंडिंग करती हैं, जिसका सीधा फायदा समाज के गरीब, पिछडे तबके को मिलता है।
चतुर्थ सत्र में जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी श्रीमति राजेश शर्मा ने सोशल ऑडिट को लेकर अपना प्रशिक्षण प्रदान किया और स्वैच्छिक संगठनों को सोशल ऑडिट के बारे में जानकारी दी। पंचम सत्र में जिला समन्वयक ने आदर्श ग्राम की परिकल्पना विषय पर जानकारी प्रदान की ।अंत में सभी प्रशिक्षणकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिषद की अशा. सदस्य श्रीमती सुधा तोमर श्री इंद्र प्रकाश गौतम,ब्लॉक समन्वयक श्रीमती शाहीन परवीन, श्रीमति नीतू सिंह गौतम, श्री रघुराज सिंह राजावत , श्री उमेश सक्सेना, श्री जयसिंह जादौन, श्री लल्लनप्रसाद गौंड, श्री प्रमोद शर्मा ,श्री भास्कर टकसाली, श्री रघुनंदन शर्मा, सहित कई स्वयंसेवी संस्थान एवं नवांकुर संस्था प्रतिनिधि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com