कोविड के दौरान डिजिटल मीडिया की भूमिका सराहनीय रही- एसपी सिंह बघेल मंत्री भारत सरकार
दतिया के रामजी राय व झाँसी के संतोष झा को डिजिटल मीडिया अवार्ड-2021 मिला
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>> देश के पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन ‘वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया’, दिल्ली द्वारा 25 अगस्त को नई दिल्ली में वृहद राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश भर से चुने गए 98 डिजिटल मीडिया पत्रकारों और 48 रेडियो ब्रॉडकास्टर्स को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डिजिटल मीडिया अवार्ड-2021 प्रदान किए गए।
मध्यप्रदेश दतिया के रामजीशरण राय, झाँसी के संतोष झा को भी मिला अवार्ड
दतिया मध्यप्रदेश के रामजीशरण राय को रेडियो ब्रॉडकास्टर के रुप में डिजिटल मीडिया अवॉर्ड-2021 समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अवार्ड प्रदान किया। समारोह में भाग लेने एवं अवार्ड प्राप्त करने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल आदि राज्यों के चयनित डिजिटल मीडिया पत्रकार एवं रेडियो ब्रॉडकास्टर्स उपस्थित थे।
मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मीडिया एंथम व डिजीटल मिडिया डायरेक्टरी का विमोचन किया
इसके साथ ही वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की थीम ‘हम हैं देश के पत्रकार’ और दिल्ली एनसीआर के पत्रकारों की डिजिटल मीडिया डायरेक्टरी भी लॉन्च की गई। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कोरोना काल में मीडिया की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है। पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश और दुनिया डिजिटल हो रही है ऐसे में डिजिटल मीडिया की भूमिका दिन प्रतिदिन महत्वपूर्ण होती जा रही है। केन्द्र सरकार भी डिजिटल मीडिया की बेहतरी के लिए प्रयासरत है ताकि डिजिटल मीडिया को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने फेक न्यूज से बचने की अपील पत्रकार साथियों से की।
महामंत्री नरेन्द्र भंडारी ने WJI की ओर से 5 घोषणाएं की
अवॉर्ड कार्यक्रम दी सत्रों में आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चले इस समारोह के प्रथम सत्र में डिज़िटल मीडिया के विशेषज्ञों तीर्थंकर सरकार, अविनाश, आदित्य सिन्हा, संजय उपाध्याय, नरेन्द्र भंडारी और अनूप चौधरी ने वर्कशॉप में डिजिटल मीडिया का परिचय व महत्व, डिजिटल मीडिया के संबंध में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की गाइडलाइन, डिजिटल मीडिया से आजीविका, ई-पेपर और न्यूज़ पोर्टल, डिजिटल प्रकाशकों के लिए तथ्य और चेतावनी, पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया आदि से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां साझा की। महामंत्री नरेंद्र भंडारी द्वारा डिजिटल मीडिया, रेडियो ब्रॉडकास्टर, ई-पेपर, मीडिया ई डायरेक्टरी को विस्तारित करने, सदस्य मीडिया साथियों के बीमा करने सहित 5 घोषणाएं की।
राष्ट्रीय समारोह के सफल आयोजन में इनकी सराहनीय भूमिका रही
समारोह के सफल आयोजन के लिए वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, महामंत्री नरेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र तोमर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, सुदीप सिंह, अशोक धवन, सुधीर सलूजा, अशोक सक्सेना, देवेंद्र भदौरिया, सुनील परिहार, प्रितपाल सिंह, लक्ष्मण इंदौरिया, ईश मलिक रोहित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री राय को बधाइयों का तांता लगा
डिजीटल मीडिया अवॉर्ड-2021 मिलने पर रामजीशरण राय को रूबरू न्यूज के चीफ एडिटर उमेश सक्सेना, आरबी न्यूज इंडिया के एडीटर इन चीफ लक्ष्मण सिंह तोमर, खबर संग्राम के एडीटर इन चीफ पुरुषोत्तम मिश्रा, बुंदेलखंड टुडे के संतोष ओझा, सीएचएसजे नई दिल्ली से संध्या गौतम, श्रीतिजी, एमएचआरसी भोपाल से स्मृति शुक्ला, सीआरओ भोपाल से अनुराग त्रिपाठी, डॉ. परशुराम तिवारी एनजीओ पाठशाला भोपाल, डॉ. एच बी सेंन रायसेन, श्रीमती मंजू सिंह सिंगरौली, कु.पूजा छिंदवाड़ा, संदीप सेंगर मुरैना, जितेन्द्र प्रजापति बैतूल, केदार रजक रीवा, दीपा सिकरवार व नरसिंह राठौड़ ग्वालियर, धरती संस्था के देवेंद्र भदौरिया, नूतन संस्था के आर.एस. गौर, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र कपिल सैन, जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मुनेन्द्र शेजवार, श्योपुर से अरुण ओसवाल, प्रमोद तिवारी, भोपाल से अरुण भार्गव, राज एक्सप्रेस के ब्यूरो प्रमुख सतीष सिहारे, पत्रकार सुबोध शर्मा, दतिया नेटवर्क साथी वीरेन्द्र शर्मा, डॉ. बबीता विजपुरिया, प्रतिभा बुन्देला, दया मोर, सरदार सिंह गुर्जर, बलवीर पाँचाल, अशोक कुमार शाक्य, एड. कृपाल सिंह बुन्देला, लवकुश शर्मा, जितेन्द्र सविता, अखिलेश गुप्ता, जिला समन्वयक सेडमैप एसपी दोहरे, संस्कृत भारती से डॉ. हरेन्द्र भार्गव, ऋषिराज मिश्रा, आरोग्य भारती के अध्यक्ष हरिहर शर्मा, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, आलोक गोस्वामी, तनमय मिश्रा, संतोष उपाध्याय, अनुभव राय, प्रशान्त गुप्ता सहित सुह्र्दज्जनों ने बधाईयाँ देते हुए शुभकामनाएं दी।