ताजातरीनराजस्थान

भूरा गणेश प्रांगण पर भूले बिसरे गीतों का कार्यक्रम हुआ आयोजित

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार रात्रि को बूंदी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भूले बिसरे गीतों का कार्यक्रम आयोजित हुआ । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी मोहन नुवाल रहे । अध्यक्षता चंद्रप्रकाश सेठी ने की । महोत्सव समिति संरक्षक रोशन भड़कतिया , अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी, संयोजक महावीर जैन सचिव संजय शर्मा, राजकुमार श्रंगी , संजय तारवान , पप्पू सोनी , मनमोहन अजमेरा , अनिल शर्मा , मुकेश जैन , दीपक शर्मा ने अतिथियों का दुपट्टा पहन कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने गजानन भगवान की आरती की ।

कार्यक्रम की शुरुआत गायिका ममता शर्मा ने गणेश वंदना घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो भजन से की । इसके पश्चात गायक दिनेश सोनी ने जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया । महावीर नामा ने यह जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी । कशिश राठौर ने यह रातें यह मौसम यह नदी का किनारा यह चंचल हवा —- गीत प्रस्तुत किया । प्रमोद शर्मा ने मेरी मोहब्बत मेरी जवानी ए मेरी रानी ले जा छल्ला निशानी —— 4 वर्षीय सानवी सोनी ने चल अकेला चल अकेला चल अकेला तेरा मेला पीछे छूटा राही चल अकेला —– दुर्गेश जोशी ने यह श्याम मस्तानी मदहोश किए जाए मुझे डोर कोई खींचे तेरी ओर लिए जाए —– गीत की प्रस्तुति दी । गायक एनके राठौर ने याद आ रहा है तेरा प्यार हम कहां तुम याद आ रहा है तेरा प्यार —- सुमित पटेल ने अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो दर पर सुदामा गरीब आ गया है —- भजन पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । गोपाल गुप्ता ने जिंदगी प्यार का गीत है इसे हर दिल को गाना पड़ेगा — गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम अर्धरात्रि तक चला । कार्यक्रम का संचालन बूंदी म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक अशोक रावत ने किया ।