क्राइमताजातरीनराजस्थान

हेड कांस्टेबल व परिवार पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शहर में घुमाया

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल जोधराज सिंह और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को शहर में परेड करवाई। कोतवाली थाना अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस अब तक छ बदमाशों को पकड़ चुकी है। पुलिस रिमांड लेने के बाद जानलेवा हमला करने के बारे में आरोपियों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को कोतवाली थाना क्षेत्र से शहर के मुख्य बाजारों में पैदल घुमाया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कांस्टेबल का बेटा प्लॉट बेचने के दौरान उसके कमिशन में अपना हिस्सा मांग रहा था। जबकि जब प्लॉट का सौदा किया गया तो वह उसमें शामिल नहीं था। कांस्टेबल का बेटा उन पर वीडियो वायरल करने का भी आरोप लगा रहा था। इसी से परेशान होकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।