ताजातरीनराजस्थान

आयोजित हुई रात्रि चौपाल, कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण के लिए बुधवार को बूंदी पंचायत समिति की जावटी कलां ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल समाधान कर राहत पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान जावटी कलां के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को जिला कलेक्टर के समक्ष रखा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के स्कूल के पास की एक दीवार जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है, जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने इसका तत्काल जीर्णोद्धार करवाने की मांग की। इसके अतिरिक्त, हाल ही में हुई बारिश से एक ग्रामीण का पक्का मकान ढह गया था, जिसके लिए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आग्रह किया गया।
विकास कार्यों के संबंध में ग्रामीणों ने नहर की मरम्मत करवाने, गांव में एक सीसी सड़क का निर्माण करवाने और युवाओं के लिए एक वॉलीबॉल का मैदान बनवाने की मांग उठाई। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाने में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया। कुछ ग्रामीणों ने बारिश के कारण हुए अन्य नुकसानों का मुआवजा दिलाने और गांव के एक रास्ते को चौड़ा करवाने की भी मांग रखी।
जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और एक-एक कर संबंधित अधिकारियों को चौपाल में ही निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल की दीवार की मरम्मत, बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे तथा अन्य मांगों पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जाएं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी जायज मांगों का शीघ्रता से समाधान किया जाएगा।
रात्रि चौपाल के दौरान जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी लक्ष्‍मीकांत मीणा सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी व ग्रामीणजन मौजूद रहें