ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

समय की जरूरत है मध्यस्थता – बंसल

 

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष एवं अपर न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्योपुर के मार्गदर्शन मे आज पीएलव्ही टीकासर बंसल ने जनपद पंचायत श्योपुर के ग्राम- बड़ौदाराम में 11मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में ग्रामीण लोगों को जागरूक एवं समझाइश दी।

श्री बंसल ने कहा कि 11 मई, 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय, श्योपुर व तहसील न्यायालय विजयपुर में आपराधिक, सिविल, वैवाहिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत संबंधी प्रकरण, एनआईएक्ट 138, श्रम, भू-अर्जन प्रकरण, सर्विस सेंटर, व अन्य सिविल प्रकरण जैसे- किरायेदारी, सुखाचार, विर्निदिष्ट अनुतोष से संबंधित आदि राजीनामा योग्य 7025 लंबित प्रकरणों को निराकरण के लिए रखा जायेगा।

साथ ही उन्होंने कहां ऐसे व्यक्ति जो न्याय लेने से वंचित है या लंबित प्रकरण है वह नेशनल लोक अदालत में अपना आवेदन पैरालीगल वॉलिंटियर अधिवक्ता या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आकर 11 मई से पहले प्रस्तुत कर सकते हैं।