मध्य प्रदेश

बिना एजेंडा बताएं बुलाई मीटिंग जनपद सदस्यों ने किया मीटिंग का बहिष्कार

गोहद.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>>जनपद गोहद की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने हेतु जनपद सदस्यों के द्वारा पंचायतों को फंड दिया जाता है इसी क्रम में गोहद जनपद के सदस्यों द्वारा फंड पंचायतों को देने के लिए ठहराव प्रस्ताव लाना पढ़ते हैं इस बार एसडीएम शुभम शर्मा ने जनपद सदस्यों को मीटिंग हेतु आमंत्रित कर ठहराव प्रस्ताव लाने के लिए सदस्यों से चर्चा की, लेकिन जनपद सदस्यों ने इसका बहिष्कार कर दिया संग्राम सिंह ने बताया जनपद सदस्यों की मीटिंग कराने के लिए 2 दिन पहले एजेंडा जारी किया जाता है, लेकिन इस बार कोई एजेंडा जारी नहीं किया गया कल शाम के वक्त सिर्फ  फोन से सूचनाएं दी गई थी जो सदस्य मीटिंग में पहुंचे एसडीएम ने बताया आपको सिर्फ  ठहराव प्रस्ताव देने हैं। आपका इसमें कुछ नहीं है आप सोमवार को ठहराव प्रस्ताव लेकर आएं जिससे ग्राम पंचायतों को पैसा आवंटित किया जा सके इस पर सदस्यों के बीच काफी बहस छिड़ी रही उन्होंने कहा की मीटिंग से 2 दिन पहले एजेंडा बनना चाहिए जिससे सदस्य टाइम निकाल सके लेकिन ऐसा नहीं किया गया वही पहली मीटिंग सफल न होने पर दूसरी मीटिंग 7 दिन बाद बुलाई जानी चाहिए, लेकिन एसडीएम साहब द्वारा महज 4 दिन में ही दूसरी मीटिंग आमंत्रित की है जो नहीं  होनी चाहिए वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में इस बार जमकर ठेकेदारी चली है जिससे बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं।