प्रधानमंत्री जनमन योजना का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण रूप से सशक्त बने पीवीटीजी समूह- साध्वी निरंजन ज्योति
प्रधानमंत्री जनमन योजना का दतिया जिले में हुआ मेगा इवेंट का आयोजन
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया सम्बोधित
’विभिन्न हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही मिलेगा विभिन्न सुविधाओं का लाभ’
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>> जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को दतिया जिले के ग्राम गोविन्दपुर में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअल के माध्यम से पीएम जनमन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र्र मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र दतिया भिण्ड सांसद श्रीमती संध्या राय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री धीरू दांगी जिलाअध्यक्ष श्री सुरेंद्र बिधौलिया जनपद सदस्य मानसिंह प्रजापति कलेक्टर श्री संदीप माकिन पुलिस अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव दतिया एसडीएम श्री ऋषि कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री-जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) योजना के विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के उत्थान किए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से 15 नवंबर 2023 को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान योजना (पीएम जनमन) की शुरूआत की गई है। पीएम जनमन योजना के इस कार्ययोजना में पक्के मकान, संपर्क मार्ग, स्वच्छ जल, मोबाइल-चिकित्सा, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, वन धन केंद्र की स्थापना, बहुद्देशिय केन्द्र निर्माण, विद्युतीकरण प्रकाश व्यवस्था ग्रिड प्रणाली,मोबाइल टावर की स्थापना,कौशल विकास को सम्मिलित किया गया है,इसके अतिरिक्त शत प्रतिशत आधार कार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, जन-धन खाता, पीएम विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृ अभियान, राष्ट्रीय डायलिसिस, सिकलसेल रोग उन्मूलन, किसान सम्मान निधि,किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा पेंशन का भी लाभ दिया जाना है।
मेगा इवेंट में पीवीटीजी समूहों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं- टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड आजीविका के साधनों आदि के बारे में जानकारी दी और 10 हितग्राहियों को पक्के आवास के साथ ही विभिन्न सुविधाओं से लाभान्वित किया गया 10 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड, 10 हितग्राहियों को पक्के आवास, 12 किसानों को किसान सम्मान निधि, 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड, केंद्र और राज्यसरकार की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
सांसद श्री मती संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अन्तर्गत चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा मोबाइल-वेन और एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं को गैस कनेक्शन भी दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल पर लोगों का बीपी, शुगर, खून जांच कर निःशुल्क दवाई भी दी जा रही। शिविर में महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जीवन ज्योति बीमा योजना, नैनो फर्टिलाइजर, आदि की लाभ दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्रेन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिन पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तह्त स्वीकृत पत्र वितरित कियें जिनमें जाति प्रमाण पत्र से सर्वश्री मनोज पुत्र बलीवर सहरिया, रमेश पुत्र रामदयाल सहरिया, विकास पुत्र मातादीन सहरिया, संतोष पुत्र हीरा सहरिया, उमा पुत्री नत्थू सहरिया, सुनील पुत्र कालीचरण सहरिया, जनक पुत्री जग्गे सहरिया, राम प्रसाद पुत्र चन्ना सहरिया, मुकुल पुत्र प्रेम सहरिया, बल्ली पुत्र हरी सहरिया सभी निवसी गोविन्दपुर, जिन हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए उनमें गीता/अशोक आदिवासी, बल्लू/चन्दू आदिवासी, बलीवर, भरत/भैयालाल आदिवासी, पृथ्वीराज/भगत सहरिया, रमेश/नन्नू सहरिया, पूजा/रमेश सहरिया, सरोज/पृथ्वीराज सहरिया, गीता/विनोद सहरिया, सावित्री/रहीश आदिवासी, टीना आदिवासी, आवास योजना में सरोज सहरिया, संजना सहरिया, गीता सहरिया, भुवन सहरिया, श्रीपत सहरिया, कृष्णा सहरिया, मिथिलेश सहरिया, अजय सहारिया, गायत्री सहारिया, शिमला सहरिया, पीएम किसान सम्मान निधि जनका बेवा प्रेम सहरिया, गौतम, सोनी, उमाशंकर, केसीसी से विजयराम आदिवासी, गुलाब , भैयालाल, सीताराम, खुमान सिंह, उज्ज्वला गैस योजना से श्रीमती सुमन, श्रीमती पार्वती, श्रीमती रानी आदिवासी, श्रीमती राधा सहरिया, श्रीमती संगीता आदिवासी, श्रीमती राधा आदिवसी, श्रीमती रेखा सहरिया, श्रीमती भारती आदिवासी, श्रीमती सावित्री आदिवासी, श्रीमती बैना आदिवासी, जिला सहकारी बैंक द्वारा केसीसी योजना में सोनू आदिवसी, बलदेव आदिवासी, बलवीर, बल्ली, रादयाल, श्रीमती शारदा, श्रीमती पुत्ती, श्रीमती हरकू, श्रीमती शान्ति, श्रीमती गिरजा के नाम शामिल है।