संगठन कार्य और चुनाव में बूथ समिति के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका – फग्गन सिंह कुलस्ते
मण्डला.Desk/ @www.rubarunews.com-बिछिया विधानसभा की बूथ विस्तारक योजना की कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी का मूल आधार है। भारतीय जनता पार्टी के संगठन शिल्पी पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे ने संगठन को मजबूत करने अनेक कार्यपद्धतियो ओर योजनाओं से निरंतर विस्तार किया और हम लगातार उनकी उस कार्य योजना का प्रयोग संगठन के विस्तार में लगातार आज भी कर रहे हैं। एक मतदान दस जवान से लेकर मेरा बूथ सबसे मजबूत जैसी संगठन व्यवस्था से हम लगातार संगठन के विस्तार में चुनाव में तथा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में संगठन के ढांचे का हम सदुपयोग कर रहे हैं। विस्तारक योजना बूथ सशक्तिकरण का यह महाअभियान है इस अभियान में हम बदलते युग के साथ बूथों के कार्यकर्ताओं का डिजिटल वेरिफिकेशन करेंगे साथ ही संगठन विस्तार तथा सभी चुनावों के समय यह योजना काफी मददगार साबित होगी। संगठन के विस्तार उसे मजबूत करने तथा चुनाव में बूथ समिति के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है।
केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष को हम संगठन पर्व के रूप में मना रहे हैं या पूरा वर्ष संगठन विस्तार और संगठन के कार्यों का बेहतर रूप से सुदृढ़ करने के लिए समर्पित है।उन्होंने कहा कि बिछिया विधानसभा के घुघरी मवई अंजनिया घुटास के कार्यकर्ता बूथ विस्तारक योजना इस अभियान के माध्यम से ग्राम केंद्र के सभी बूथों में संगठन का विस्तार करते हुए केंद्र व राज्य सरकार के हितग्राहियों से भी संवाद करेंगे साथ ही क्षेत्र की जन समस्या को भी संकलित कर जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने में योगदान देंगे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने विस्तार से बूथ विस्तारक अभियान के कर्णीयकार्य की जानकारियां दी।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी, पूर्व विधायक श्री शिवराज शाह “शिवा भैया”, विधानसभा विस्तारक श्री पंडित सिंह धुर्वे, जिला कार्यक्रम प्रभारी उमेश ठाकुर, नरेश चंद्रोल, नीरज मरकाम अंजनी तिवारी, पारस असरानी, विनोद कछवाहा, संदीप सिंह ,ललित लोधी ,अशोक नानकानी, इलावती पाटिया,अंनत राठौर अजयपुरी गोस्वामी सहित विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।