ताजातरीनराजस्थान

स्कूटी पाकर बालिकाओं के खिले चेहरे

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार की कालीबाई भील, देवनारायण व उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति स्कूटी योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बूंदी में 104 लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। महिला दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय में पूर्व विधायक अशोक डोगरा के मुख्यातिथ्य और प्राचार्य डॉ अनीता यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने बालिकाओं को स्कूटी की चाबियां सौंपी। कार्यक्रम में नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल व भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल मंचासीन रहे। स्कूटी योजना के सहप्रभारी जावेद अख्तर ने बताया की आयुक्तालय की ओर से उक्त योजना के वाउचर प्राप्त 104 बालिकाओं के वाउचर टीवीएस कंपनी के महेंद्र व चेतन ने रिडीम करवाए। बालिकाओं को स्कूटी के साथ एक हेलमेट व 2 लीटर पेट्रोल भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूटी कार्यक्रम के नोडल जिला अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, राहुल सक्सेना, दिलीप राठौड़, विकास राठौर मौजद रहे।