वन स्टॉप सेंटर इंदौर की मदद से युवती सकुशल पश्चिम बंगाल पहुँची The girl reached West Bengal safely with the help of One Stop Center Indore
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>महिलाओं एवं बालिकाओं को आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिये प्रदेश के सभी 52 जिलों में बनाये गये वन स्टॉप सेंटर बेहतर कार्य कर रहे हैं। इंदौर के वन स्टॉप सेंटर ने गत दिनों पश्चिम बंगाल से इंदौर आयी एक युवती की मदद करते हुए सकुशल उसके घर पहुँचाया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और बालाघाट के लिये और 4 नये वन स्टॉप सेंटर स्वीकृत किये गये हैं।
वन स्टॉप सेंटर इंदौर की मदद से युवती सकुशल पश्चिम बंगाल पहुँची The girl reached West Bengal safely with the help of One Stop Center Indore
वन स्टॉप सेंटर इंदौर से प्राप्त जानकारी अनुसार कूचविहार (पश्चिम बंगाल) की एक महिला अपनी छोटी बेटी के साथ सोशल मीडिया फ्रेंड के बहकावे में आकर इंदौर आ गयी। बताए गए स्थान पर फ्रेंड के न मिलने पर परेशान युवती को महिला थाना इंदौर द्वारा मदद कर वन स्टॉप सेंटर पहुँचाया गया। सेंटर पर महिला की काउंसलिंग के बाद महिला-बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन इंदौर ने महिला के परिजन से सम्पर्क किया। परिजन द्वारा इंदौर आने में असमर्थता जताने पर सेंटर ने एडीएम इंदौर से अनुमति लेकर पीड़ित महिला को पुत्री सहित महिला आरक्षक और गार्ड की सुरक्षा में उसके घर कूच-विहार (पश्चिम बंगाल) में जिला प्रशासन के अधिकारियों और रेलवे थाने के समक्ष परिजन के सुपुर्द किया। इस तरह वन स्टॉप सेंटर के प्रयासों से महिला सुरक्षित घर पहुँच सकी।
महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 24×7 महिला हेल्प लाइन 181 भी चलाई जा रही है। इस हेल्प लाइन पर कोई भी पीड़िता कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है और वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं का लाभ ले सकती है।