चरडाना में 7 करोड़ की लागत से बनने वाले आधुनिक स्कूल भवन का हुआ शिलान्यास,105 वर्षीय भूली भाई ने किया भूमि पूजन*
बारां.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना में आज अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनने वाले 7 करोड़ की लागत के आधुनिक स्कूल भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास का भूमि पूजन और शिलान्यास गांव की 105 वर्षीय वयोवृद्ध महिला भूली भाई ने किया।
इस अवसर पर बारां जिले के प्रभारी मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना में 7 करोड़ की लागत बनने वाले विद्यालय भवन का आज शिलान्यास हुआ है। में इसके लिए क्षेत्र वासियों को बधाई देता हूं। ये विद्यालय यहां के बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। प्रभारी मंत्री ओटाराम ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आपका बेटा चरडाना का लाल प्रदेश का शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री है। जो पूरे प्रदेश गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कार युक्त शिक्षा कर साथ साथ ग्रामीण विकास के लिए भी क्रांतिकारी काम कर रहा है। बालिका शिक्षा के लिए प्रत्येक संभाग पर बालिका सैन्य स्कूल तथा आदर्श वेद विद्यालय खोले जा रहे है। प्रदेश का प्रत्येक गांव साफ सुथरा हो। प्रतिदिन सफाई हो और झाड़ू लगे इसके लिए मंत्री मदन दिलावर निरंतर प्रयास कर रहे है। दो वर्ष में राजस्थान को देश का सफाई के मामले में अग्रणी राज्य बनाने का श्री दिलावर का सपना साकार हो इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने सभी को राजस्थान दिवस और भारतीय नव वर्ष की बधाई भी दी।
*अत्याधुनिक होगा विद्यालय भवन* शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना में बनने वाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन अति आधुनिक डिजाइन व आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। आईआईएफएल फाउंडेशन, मुंबई द्वारा बनाए जा रहे इस भवन की लागत कुल 7 करोड रुपए होगी। 0.32 हेक्टर जमीन इसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा विद्यालय को आवंटित की गई है। विद्यालय में डिजिटल शिक्षा, आईसीटी लैब सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाओं का उपयोग कर विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के विशेष प्रयासों से उदयपुर निवासी मुंबई के व्यवसाय निर्मल जैन एवं मधु जैन की संस्था आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा चरडाना में इस पूरे प्रोजेक्ट को बनाया जा रहा है। मंत्री ओटाराम देवासी ने इसके लिए दोनों निर्मल जैन व मधु जैन का आभार प्रकट किया। अमेरिका प्रवास पर होने के कारण दोनों जैन दंपति कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके जबकि दोनों का चरडाना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आना तय था।
*जिस गांव से कैबिनेट मंत्री निकला उस गांव में पैसे की क्या कमी* कार्यक्रम में शामिल होने आए शिक्षा निदेशक माध्यमिक राजस्थान सरकार आशीष मोदी ने मंच से संबोधित करते हुए सभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ मुंबई में घटित हुआ एक वाक्या बयान किया।
श्री मोदी ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में मुझे भी मुंबई जाने का मौका मिला। मंत्री महोदय जब वहां उद्योगपतियों से बात कर रहे थे उसे समय मैं वहां मौजूद था। श्री दिलावर ने उदयपुर निवासी मुंबई के बड़े व्यवसाय निर्मल जैन से चरडाना में विद्यालय भवन को लेकर चर्चा की। सामान्यतः सभी व्यवसाय अपने मूल गांव में पैसा लगाकर उसका विकास करते हैं,अन्य स्थानों पर पैसा खर्च नहीं करते। श्री दिलावर ने निर्मल जी को कहा कि आपके यहां से बिजनेसमैन निकलते है ,तो आपके गांव में पैसे की कोई कमी नहीं। हमारे गांव में बड़े बिजनेसमैन नहीं निकलते तो हमारे गांव में कोई पैसा नहीं लगाएगा। आखिर कर मंत्री श्री दिलावर के आग्रह पर निर्मल जी चरडाना में भवन निर्माण को तैयार हो गए।
आशीष मोदी ने कहा कि मदन दिलावर ने यह साबित कर दिया कि जिस गांव से एक बिजनेस निकलता है तो वह उस गांव में पैसा लगाकर विकास करता है किंतु जिस गांव से कैबिनेट मंत्री निकलता है उस गांव में बिजनेसमैन की टीम लाकर खड़ी कर देता है। यानी कैबिनेट मंत्री के गांव में विकास के लिए पैसे और पैसा लगाने वालों की कोई कमी नहीं होती।
श्री दिलावर ने चढ़ाना में 7 करोड़ की लागत से विद्यालय भवन का शिलान्यास कर यह साबित कर दिया है कि चढ़ता में भरपूर विकास होगा।
*दिलावर तुम खूब सेवा करो* कार्यक्रम को गांव की 105 वर्षीय वयोवृद्ध महिला श्रीमती भूली बाई ने संबोधित करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि तुम इसी तरह बढ़-चढ़कर अपने गांव और प्रदेश की सेवा करते रहो भगवान तुम्हें भरपूर शक्ति दे।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक राधेश्याम बैरवा जयपुर की जिला प्रमुख श्रीमती रमा चोपड़ा टोंक की जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की गुरुजी शिवचरण आईआईएफएल फाउंडेशन के कार्यकारी अधिकारी साजिद आईआईएफएल फाउंडेशन की पत्नी थी मुकेश कुमार जैन तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशक आशीष मोदी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार एवं प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर भी कार्यक्रम में मंच के समझ श्रोताओं के बीच चौथी पंक्ति में उपस्थित थे।
*दिलावर की सादगी को लेकर रही चर्चा* शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देशन में आज उनके पैतृक गांव चरडाना मैं आयोजित हुए 7 करोड रुपए की लागत से बनने वाले विद्यालय भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में मंत्री दिलावर की सादगी और सज्जनता का अनुपम उदाहरण देखने को मिला कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी स्थानीय विधायक राधेश्याम बेरवा सहित तमाम आगंतुक अतिथि मंच आसीन थे किंतु शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आयोजन स्थल पर सामान्य व्यक्तियों के लिए लगाई गई कुर्सियों में चौथी पंक्ति में कुर्सी पर बैठे थे कुछ लोग जो बाद में कार्यक्रम में पहुंचे वह तो यह चर्चा कर रहे थे कि मंच पर दिलावर जी दिख नहीं रहे क्या वह कार्यक्रम में नहीं आए ऐसा ही उल्लेख शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने भी करते हुए कहा कि जब कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तो मुझे मंत्री जी दिखाई नहीं दिए मैंने मेरे बगल में बैठी जयपुर की जिला प्रमुख राम चोपड़ा से पूछा कि मंत्री जी कार्यक्रम में नहीं आए क्या तो उन्होंने इशारा किया कि वह सामने वाली चौथी पंक्ति में मंत्री जी बैठे हैं सज्जनता की पराकाष्ठा देखिए मंत्री जी के अधीन विभाग में काम करने वाली कोटा की संयुक्त निदेशक श्रीमती तेज कंवर प्रथम पंक्ति में प्रथम कुर्सी पर बैठी थी और मंत्री महोदय उनके चार पंक्ति पीछे चौथी कुर्सी पर बैठे थे ऐसा बिरला उदाहरण राजनीति में देखने को कभी नहीं मिलता यह मंत्री दिलावर की शालीनता और सज्जनता ही है कि वह इस तरह मंत्री होते हुए भी आम व्यक्ति की तरह व्यवहार करते हैं।