राजस्थान

सिंधी समाज के चालिया महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- 16 जुलाई से चल रहे 40 दिवसीय झूलेलाल जी का चालिया महोत्सव का शनिवार को झूलेलाल मंदिर पर पूज्य बहिराणा साहिब के भव्य आयोजन के साथ समापन हुआ। समापन के मौके पर भजन-कीर्तन, अखा, आरती व पल्लव का कार्यक्रम रखा गया। समापन में विशनानी परिवार द्वारा ज्योत प्रज्वलित की गई तथा सामूहिक आरती में सूरत के नामदेव विशनानी, मुरलीधर विशनानी ने उपस्थित होकर हाजिरी लगाई। इस दौरान अतिथि के रूप में बून्दी विधायक अशोक डोगरा मौजूद रहे। इस मौके पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने परस्पर सद्भाव से युक्त कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बालक बालिकाओं को सम्मान पत्र प्रदान सम्मानित किया।
कार्यक्रम में श्री चालिया महोत्सव सभी के जीवन में खुशियों, समृद्धि और समृद्धता लाये और सभी के जीवन को प्रकाशमय बनाने की कामना से पूज्य बैहराना साहिब की आरती की गई। राम बचानी, चंद्रमल पमनानी, संजय लेखवानी ने भजनों की प्रस्तुतियों में श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान निरंकारी मंडल से संयोजक गुरमुख दास चांदवानी, व्यापार मंडल से प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, निरंजन जिंदल, हरीश बिलोची, फनी भूषण सुरलाया, नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी, सिंधी समाज सेवा समिति अध्यक्ष मंगू मल टेकवानी, उपाध्यक्ष अमर कालरा, कोषाध्यक्ष गौरव जैसानी मुरली मुरलीधर भक्तानी, राम गुरबाणी, हरिकिशन चांदवानी, किशन धनवानी, सुरेश चांदवानी सहित सभी समाज बंधु मौजूद रहे।