नए तरीके ऑनलाइन वेविनार से बधाई देने के लिए आभार- विश्वास सारंग, केबिनेट मंत्री
<strong>चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग के जन्मदिन पर राज्यस्तरीय वेविनार के माध्यम से शुभकामनाएं दी
दतिया से जिला बाल अधिकार मंच के साथियों ने श्री सारंग को शुभकामनाएं दी</strong>
भोपाल/ दतिया @rubarunews.com >>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश शासन के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के जन्मदिन के अवसर पर यूनिसेफ मध्यप्रदेश व चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय जन्मदिन शुभकामना वेबीनार आयोजित किया गया।
आयोजित सेमिनार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने सभी शुभकामना प्रेषित करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मंत्री जी ने आगामी समय में आप सभी की शुभकामनाओं की आवश्यकता जताई। श्री सारंग ने कहा कि कोविड की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मेरे द्वारा सभी से मैंने ऑनलाइन शुभकामनाएं शुभकामनाएं प्रेषित करने की अपील की थी। जिसे दृष्टिगत रखते हुए यूनिसेफ, सीआरओ व जिला बाल अधिकार मंचों के द्वारा यह आयोजन रखा इस हेतु हार्दिक आभार जताते हुए सामान्य स्थिति होने पर अपने हाँथो से मिठाई खिलाने की बात कही। वेविनार का सफल व प्रभावी संचालन यूनिसेफ मध्यप्रदेश के अनिल गुलाटी व संयोजन अनुराग त्रिपाठी सीआरओ द्वारा किया गया।
आयोजित राज्य स्तरीय वेविनार में कैबिनेट मंत्री श्री सारंग के जन्मदिन पर शुभकामना वेविनार में यूनिसेफ मध्यप्रदेश के अनिल गुलाटी, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. पंकज शुक्ला, सीआरओ भोपाल से रघुराज सिंह व अनुराग त्रिपाठी के साथ ही जिला बाल अधिकार मंच दतिया से रामजीशरण राय, बलवीर पांचाल, सरदार सिंह गुर्जर, अशोक शाक्य, आयुष राय, जितेंद्र सविता,अखिलेश गुप्ता, टीकमगढ़ से सुनील रावत, रायसेन से डॉ. एच.बी. सेंन, श्योपुर से प्रमोद तिवारी, इंदौर से विकास शर्मा, करूणा सोनी आदि जिला संयोजक, डीसीआरएफ़ एवं अन्य संगठनों, संस्थानों व विभागीय अधिकारियों द्वारा बारी बारी से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी को उनके जन्मदिन पर दीर्घायु होने, यशस्वी होने व निरन्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर होने हेतु शुभकामना संदेश प्रेषित किए।
जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु श्री सारंग ने सभी का आभार जताया। यह उक्त जानकारी रामजीशरण राय संयोजक जिला बाल अधिकार मंच/ सीएसीएल दतिया द्वारा दी गई