राजस्थान

109 परिवारों को उपलब्ध कराए टीन शेड

केपाटन.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बाढ़ के कारण अपना आशियाना खोने वाले परिवार दोबारा अपने घर को दुरूस्त कर उसमें रह सके, इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से परिवारों को टीन-शेड उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। मंडल अध्यक्ष छीतरलाल गुर्जर ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष की पहल परिवारों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। शनिवार को कापरेन क्षेत्र के अड़ीला पंचायत के भावपुरा में 109 प्रभावित परिवारों को टीन शेड उपलब्ध कराए गए हैं। टीन शेड मिलने के बाद परिवारों ने अपने घरों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया। परिवारों को राशन व अन्य जरूरी वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। अड़ीला निवासी विकास सुमन ने बताया कि बाढ़ से मकान ढहा तो परिवार को अपने हाथों से बनाया घर छोड़ना पड़ा। 6 दिनों तक परिचितों के यहां परिवार सहित रहे। लोकसभा अध्यक्ष की ओर से टीन शेड उपलब्ध होने की जानकारी मिली तो मकान से मलबा हटाना शुरू कर दिया था, अब टीन शेड से मकान हमारे रहने लायक हो सकेगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष छीतलाल गुर्जर, पूर्व चेयरमेन मुकेश मीणा आदि मौजूद रहे।