राजस्थान

लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर 332 परिवारों तक पहुंची मदद

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- इटावा-सुल्तानपुर क्षेत्र में बाढ़ के बाद बनी परिस्थितियों से पीड़ित परिवारों को उबारने के प्रयास तेजी से जारी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बाढ़ प्रभावित 5 हजार परिवारों के टूटे मकानों के लिए ‘छप्पर’ उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत रविवार को अभियान के लिए गठित टीम की ओर से 332 परिवारों को टीन शेड उपलब्ध कराए गए हैं। भाजपा नेता रिंकू सोनी ने बताया कि अयाना, लुहावद, शहनावदा, ख्यावदा व करवाड़ पंचायतों के गांवो के प्रभावित परिवारों को लोकसभा अध्यक्ष की पहल पर यह मदद उपलब्ध कराई गई है। ये सभी उन परिवारों में शामिल है जिनके मकान अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण जमींदोज हो गए थे। लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर लगातार ऐसे परिवारों को चिन्हित कर मदद पहुंचाई जा रही है। । इस दौरान गोलू मीणा, लोकेश शर्मा, बंटी नागर , बद्री आर्य, मनोज विजय, लालवीर चौधरी, डिप्टी सुमन, गोकुल सिंह, भरतराज मीणा, शिवचरण यादव, राकेश कुछवाह, जितेंद्र नागर, पप्पूलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।

अन्न का एक दाना नहीं बचा था
बाढ़ में अपना सब कुछ गंवाने वाले लुहावद निवासी रघुनंदन राठी ने बताया कि आपदा में आशियाना तो गया ही अन्न का एक दाना तक नहीं बचा। लोकसभा अध्यक्ष की ओर से मिले राशन से व गांव के ही लोगों की मदद से बुरे दिन कट सके। टीन शेड से छत का इंतजाम हो गया है, सरकार से मुआवजा मिलेगा तो अन्य सामान भी बसा सकेंगे। शहनावदा निवासी जगदीश सुमन ने बताया कि उन्होंने पहले भी बाढ़ के हालातों का सामना किया है, लेकिन इतनी तबाही की आशंका नहीं थी। पास के स्कूल की दीवार टूटने के कारण उनका मकान भी इसकी भेंट चढ़ गया। बच्चों को भी इस मुसीबत झेलनी पड़ी, पड़ोसियों से आश्रय लेना पड़ा। ऐसे समय में लोकसभा अध्यक्ष की ओर से ही मदद मिली है, पहले राशन मिला और अब टीन शेड मिले हैं।