ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

धरती आबा अभियान में मजरे टोलो को सड़कों से जोड़ने सर्वे जारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में धरती आबा उन्नत ग्राम अंतर्गत जनजातिय बहुल ग्रामों के मजरे टोलों को एकल सड़क संपर्कता के तहत सड़क बनाए जाने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  लालजीराम मीणा ने बताया कि धरती आबा अभियान के तहत चिन्हित 254 ग्रामों में सर्वे का कार्य प्रगतिरथ है। योजना के तहत पात्र बसाहटों को सम्मलित किया जा रहा है। इसमें ऐसी बसाहटों को लिया जाएगा जिसमें जनजातिय आबादी निवास करती है। सर्वे के उपरांत सड़कों के प्रस्ताव अनुमोदन के लिए शासन को भेजे जाएंगे।
महाप्रबंधक पीएमजीएसवाइ  सतेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि श्योपुर जिले में पीएम जनमन योजना के तहत सड़क सम्पर्कता उपलब्ध कराने हेतु 51 सड़क की कार्य योजना तैयार की गई थी, जिसमें 09 सड़कों की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी हैं, अन्य 28 सड़कों हेतु जिला स्तर से कार्यवाही पूर्ण की गई है। शेष 14 सड़कों में आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर करने की कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनजातिय विभाग अंतर्गत पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा अभियान संचालित है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com