ताजातरीनराजस्थान

सीएडी परिसर में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण, 15 अधिकारी-कर्मचारी सीट से मिले नदारद

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  अतिरिक्‍त क्षेत्रीय विकास आयुक्‍त सीएडी चम्‍बल कोटा कुशल कुमार कोठारी ने सोमवार को सीएडी परिसर में संचालित अधीनस्‍थ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 15 अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी निर्धारित सीट से नदारद पाए गए।
अतिरिक्‍त क्षेत्रीय विकास आयुक्‍त ने इस संबध में कार्यालयध्‍यक्षों को अधीनस्‍थ कार्मिकों को कार्यालय समय पर अपने निर्धारित स्‍थान पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। ताकि कार्यालय में काम लेकर आने वाले आमजन और आगुन्तकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही, उन्होंने सभी कार्मिकों को उन्हें आंवटित कार्य समय पर पूर्ण करने एवं अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने के भी दिशा-निर्देश दिए।