ताजातरीनराजस्थान

राजकीय बाल सम्प्रेषण व विमंदित गृहों का किया औचक निरीक्षण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मंगलवार को राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा सूर्योदय मानसिक विमंदित गृह का औचक निरीक्षण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी की सचिव सुमन गुप्ता ने राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह बून्दी का निरीक्षण करते हुए गृह में साफ-सफाई, स्नानागार, शौचालय, रसोईघर, खेल के मैदान, डाईनिंग हॉल, बालकों की शिक्षा, भोजन, दिनचर्या, काउन्सलर सुविधा तथा मनोरंजन के साधनों का भी अवलोकन किया। साथ ही बालकों की नियमित कॉउन्सिलिंग व नियमानुसार सहशैक्षणिक गतिविधियाँ करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
वहीं विधिक सेवा प्राधिकरण की सुमन गुप्ता ने सूर्योदय मानसिक विमन्दित गृह, नैनवां रोड़, बून्दी का निरीक्षण किया। इस दौरान मानसिक रूप से बीमार व मानसिक विमंदित बालकों के लिए संस्था में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। विमंदित गृह की साफ-सफाई, स्नानागार, शौचालय, रसोईघर, खेल के मैदान, डाइनिंग हॉल, प्राथमिक उपचार पेटी, चिकित्सीय परामर्श तथा मनोरंजन के साधनों का भी अवलोकन किया गया। गुप्ता ने विमंदित गृह में बालकों की दैनिक दिनचर्या के बारे में चर्चा की गई। जहां सूर्योदय मानसिक विमंदित गृह के अध्यक्ष महेश गोस्वामी व समन्वयक गायत्रा गोस्वामी ने विमंदित गृह द्वारा दी जा रही सुविधाओं क बारे में बताया। इस मौके पर सचिव सुमन गुप्ता ने 9 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरण को रखवाकर लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए आमजन से अपील की।