ताजातरीनराजस्थान

सजग मतदाता बनकर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएं – सुमन गुप्ता

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नागरिकों को मताधिकार की आवश्यकता व महत्व के प्रति जागरुक करते हुए देवपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर महिला मतदाता विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुमन गुप्ता मुख्य अतिथि रही। अध्यक्षता जिला इलेक्शन आइकॉन सर्वेश तिवारी ने की। आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक लीला पंचोली विशिष्ट अतिथि रही।
सचिव सुमन गुप्ता ने संभागी महिलाओं को मताधिकार की आवश्यकता व महत्व से परिचित करवाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण हेतु मत अधिकार का प्रयोग नितांत आवश्यक है। जिम्मेदार नागरिक का दायित्व है कि वह सजग होकर अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करें एवं लोकतंत्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाऐं। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत, महिला विधिक अधिकारों के साथ सामाजिक कुप्रथाओ बालविवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल श्रम के उन्मूलन में महिलाओं की महती भूमिका के प्रति उन्हें जागरूक किया। इलेक्शन आईकॉन सर्वेश तिवारी ने मजबूत सरकार निर्माण के लिए शतप्रतिशत मतदान को महत्वपूर्ण बताते हुए मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर कामकाजी महिलाओं, गृहणियों, स्वयंसेवी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की परिचर्चा व संवाद का आयोजन किया गया। प्रभारी संस्था प्रधान अनीता शर्मा ने आभार प्रकट किया। साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बूंदी द्वारा राजकीय राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह बूंदी, सूर्योदय मानसिक विमंदित गृह बूंदी व तेजस्विनी बालिका गृह बूंदी का निरीक्षण किया गया।