मध्य प्रदेशशिक्षा

दो सत्रों में आयोजित हुई राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को दो सत्रों में आयोजित कराई गई। पहला सत्र सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित किया गया। इसके लिए जिलेभर में 16 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के दौरान. कोविड नियमों का पूरा ख्याल रखा गया। हर परीक्षार्थी का बॉडी के तापमान की जांच की गई। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थी के मौजे, जूते चप्पल, हेयर क्लिप, मोबाइल और बैगों को रखवाया गया। परीक्षा केंद्रों पर में प्रथम सत्र में प्रवेश की अनुमति 9.30 बजे तथा द्वितीय सत्र में प्रवेश 1.45 बजे से रही। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों के अलावा प्रशासन अफसरों की मुस्तैदी देखी गई। परीक्षा केंद्र पर जूते मौजे पहनकर आना प्रवेश वर्जित रहा। चेहरे को ढंककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित हशरहा, लेकिन मास्क अनुवार्य रहा। एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बक्कल, घड़ी, हाथों में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट एवं टोपी वर्जित है। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस लाने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया गया।ऐसी कोई वस्तु होने पर कक्ष के बाहर जब्त की गई। परीक्षा के दौरान प्रथम प्रश्न पत्र में 3305 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1147 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । द्वितीय प्रश्न पत्र में 3274 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1178 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।

इन केंद्रों पर बैठे परीक्षा

केंद्रीय विद्यालय, स्वरूप विद्या निकेतन , शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शाउमावि क्रमांक दो, शामावि बुनियादी, जनता कन्या उमावि, विद्यावती कॉलेज, विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज, शाउउमावि क्रमांक एक, चौधीरी यदुनाथ सिंह महाविद्यालय, आइपीएस अकादमी, पातीराम शिवहरे महाविघालय, एमजेएस कालेज, बिहारी महाविद्यालय, जैन कॉलेज परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो काटनजीन में संक्रमित छात्रों के लिए अतिरिक्त 60 सीटों की व्यवस्था की गई है। लेकिन कोई परीक्षा नहीं बैठा।