राजस्थान

65 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कोटखेड़ा विद्यालय की 5 छात्राओ का राज्य स्तर पर चयन

कोटखेड़ा (बून्दी).KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- – ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओ की कोई कमी नही है।गांव प्रतिभाओ की खान है। यह बात मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटखेड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए पी.ई.ई.ओ श्रीमती शिल्पी अग्रवाल ने कही।

65 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 19 वर्षीय छात्राओ का चयन राज्य स्तर पर होने की खुशी में प्रतिभाओ के सम्मान एवं उत्साहवर्धन के लिए मंगलवार को विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शारीरिक शिक्षक रवि गौत्तम में बताया कि 19 वर्षीय जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में विधालय से 5 छात्राओ ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने गंगानगर जाएंगी।

इनका हुआ चयन....
निकिता गुर्जर , आशा गुर्जर, तनु शर्मा मनप्रीत कोर, किरण कोर का चयन 65 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इस अवसर पर SDMC सदस्य सुरेश शर्मा, टीम प्रभारी फातिमा बोहरा, रमेश चंद दुबे, नन्दकिशोर बैरागी, ब्रजेश्वर सिंह चौधरी, अद्वितीय मीणा, कुंजबिहारी आदि उपस्थित थे।