ताजातरीनराजस्थान

भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बूंदी ने 70वें स्थापना दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज क्षेत्रीय कार्यालय बूंदी (RBO) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान कर समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई।
यह रक्तदान शिविर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सरकारी चिकित्सा दल के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई डॉ. ऋषि कच्छवाहा ने की। शिविर के दौरान विशेषज्ञों की निगरानी में रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री तन्मय रॉय चौधरी ने बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए ऐसे सेवा कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे सेवा कार्यों के माध्यम से बैंक सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
डॉ. ऋषि कच्छवाहा ने भी शिविर में उपस्थित सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है। उन्होंने SBI द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना की।
शिविर का समापन मानव संसाधन प्रबंधक  गिरीश मांडिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में निरंतर भागीदारी के संकल्प के साथ किया गया।