बदमाशों की फायरिंग से भगदड़, कुँए में गिरने से दो की मौत
दतिया @Republicbreakingindianews. com>>>>>>>>>>>>>>>>> झाँसी ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टोल प्लाजा चिरुला पर बेखौफ बदमाशों ने बरपाया कहर। 15 मिनट तक हुई दनादन फायरिंग। फायरिंग की घटना से टॉल प्लाजा के कर्मचारियों में मची भगदड़।
घटना चिरुला थाना क्षेत्र के चिरुला टोलप्लाज़ा की है। बदमाशों की फायरिंग के दौरान हुई भगदड़ से कुएं में गिरने से 2 कर्मचारियों की मौके पर मौत। चिरुला थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा पर बेखौफ बदमाशों ने की फायरिंग। भगदड़ में हरियाणा निवासी श्रीनिवास परिहार और शिवाजी कांडेले की कुए में गिरने से मौत।
मंगलवार की रात बेखौफ बदमाशों ने की सनसनीखेज वारदात। चिरुला पुलिस का बदमाशों में नहीं बचा खौफ, नेशनल हाइवे पर बदमाशों ने बरपाया कहर।
फायरिंग की घटना के बाद अज्ञात बदमाश मौके से हुए फरार। गोलीबारी की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद, फुटेज से होगी बदमाशों की पहचान। 01 अप्रैल से ही ठेका बदलाव हुआ है। और दूसरे ही दिन इतनी बड़ी घटना होना विचारणीय।