उत्तर प्रदेशखबर

हाथरस सत्संग में भगदड़ 116 श्रद्धालुओं की हुई मौत

हाथरस हादसा : प्रशासन या बाबा जिम्मेदार कौन ??

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रशासनिक व्यवस्थाएं नाकाफी

दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> उत्तरप्रदेश के सिकन्द्राराऊ हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग में श्रद्धालुओं की भारी मात्रा में इकठ्ठे होने व प्रशासनिक व्यवस्था नाकाफी होने के कारण सत्संग स्थल परचरणों की धूल लेने की होड़ में भगदड़ होने से मरने वालों की संख्या 27 से बढ़कर 116 हुई। बड़ी संख्या में घायलों का उपचार चल रहा है। बाबा का अतापता नहीं।

अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा

हाथरस सत्संग में आज मची भगदड़ में अबतक 116 श्रद्धालु मारे जाने की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। योगी सरकार के तीन मंत्री हाथरस पहुँचे वहीं मुख्य सचिव व डीजीपी पहुँचे घटना स्थल पर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घण्टे में घटना की रिपोर्ट मांगी। एडीजी आगरा व अलीगढ़ कमिश्नर कर रहे हैं जाँच।

कल हाथरस जाएंगे योगी

योगी ने कहा घटना से जुड़ा कोई भी दोषी बख्शा नहीं जावेगा। मुख्यमंत्री कल हाथरस जाएंगे। योगी ने घटना में घायलों व मृतकों को सहायता राशि देने की घोषणा की।