मध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस समारोह की गौरवशाली परंपरा से खिलवाड़ अनुचित

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर बीटिंग रिट्रीट से ” एबाइड विद मी ” गीत की धुन को हटाने के फैसले को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है ।
राष्ट्रीय सेक्युलर मंच के संयोजक  लज्जा शंकर हरदेनिया ,शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की गौरवशाली परंपरा से खिलवाड़ अनुचित ,असहनीय और अक्षम्य है ।यह गीत महात्मा गांधी को भी बेहद पसंद था ।यह महान गीत मानवीय मूल्यों और करुणा की मार्मिक अभिव्यक्ति का प्रतीक है ।इसे राष्ट्रवाद की संकुचित मानसिकता से नहीं देखना चाहिए ।अब बीटिंग रिट्रीट में ” ऐ मेरे वतन के लोगों ” गीत को शामिल किया गया है ।इस लोकप्रिय गीत से किसी को शिकायत नहीं है ,लेकिन ” एबाईड विद मी ” गीत को भी शामिल किया जाना चाहिए ।
राष्ट्रीय सेक्युलर मंच ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह की गौरवशाली परंपरा की रक्षा हेतु राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की अपील की है ।