खेलताजातरीनराजस्थान

खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग – डॉ.यादव 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत इनडोर और आउटडोर खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ.संदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया।
प्राचार्य डॉ. यादव ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसे गुण सिखाते हैं, तनाव कम करते हैं और समग्र व्यक्तित्व के विकास में मदद करते हैं; ये सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक दर्शन हैं, जो हमें स्वस्थ, सक्रिय और हर चुनौती के लिए तैयार रहने की प्रेरणा देते हैं।
 खेल विशेषज्ञ डॉ. बीरम देव ने बताया आउटडोर प्रतियोगिता में छात्राओं को लंगड़ी टांग नींबू चम्मच दौड़ और निशानेबाजी प्रतियोगिता करवाई गई। लंगड़ी टांग प्रतियोगिता में नीलम मीना ने प्रथम स्थान टीना चौधरी ने दूसरा स्थान और मानसी राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 निशानेबाजी में नीतू कुमारी ने प्रथम स्थान, प्रिया कुमारी ने द्वितीय और अफसाना बानो ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
 नींबू चम्मच दौड़ में आरती कुमावत ने प्रथम स्थान अफसाना बानो ने द्वितीय स्थान मीनाक्षी मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. मनीलता ,अरुणा अग्रवाल और वाणिज्य विभाग से भोला रहे। अंत में महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. चंपा अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।