स्वीप गतिविधि अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन तथा स्वीप नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद के निर्देशन मंे शासकीय कॉलेजो मंे स्वीप गतिविधिया आयोजित की जाकर एसआईआर की जानकारी प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में आज विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत स्वीप गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें प्रथम स्थान आयुषी भदोरिया ने, द्वितीय स्थान लक्ष्मी माहौर ने, तृतीय स्थान नम्रता चौहान ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय से समस्त स्टाफ सहित छात्राएं उपस्थित रही।
