गुरू शिष्य परम्परा पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारतीय ज्ञान परंपरा के तहत गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आज शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एसडी राठौर की अध्यक्षता में गुरु शिष्य परंपरा के परिपेक्ष्य में गुरुजनों का तिलक एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा उपस्थित रहें।
डॉ विपिन बिहारी शर्मा द्वारा इस अवसर पर गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत वेदव्यास, आध्यात्मिक ज्ञान व गुरुओं के महत्व पर अपने विचार प्रकट किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसडी राठौर ने गुरु और शिष्यों के आपसी तालमेल एवं शिक्षा को महत्व देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसी क्रम में छात्राओं ने भी गुरु शिष्य परंपरा पर भाषण के द्वारा विचार व्यक्त किये। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनम नामदेव, द्वितीय स्थान शिवानी मेहर, तृतीय स्थान अंजलि नीबोरिया ने प्राप्त किया। गुरु शिष्य परंपरा पर आधारित गीत व कविताओं की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई। साथ ही गुरु शिष्य संबंधों पर वृत्तचित्र के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ परवीन वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। आभार डॉ महेश कुशवाह ने व्यक्त किया, डॉ नीरज कुमार बरोलिया द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।