छत्रपति शिवाजी के जीवन शैली पर आधारित विशेष संगोष्ठी आयोजित Special seminar based on life style of Chhatrapati Shivaji organized
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर दीपेश तिवारी के मार्गदर्शन में आज आत्म विश्वास, नारी सम्मान, सामाजिक समानता, आदि हेतु जिला न्यायालय परिसर में स्थित ए.डी.आर. भवन श्योपुर में अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत, श्योपुर के समन्वय से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी के दौरान सचिव पवन कुमार बांदिल द्वारा उपस्थित अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत, श्योपुर को नारी सम्मान, सामाजिक समानता, धार्मिक सहिष्णुता के बारे में अपने विचार प्रकृट किये साथ ही शिवाजी महाराज के जीवन के पहलुओं को अपने जीवन में उतारने की अपेक्षा की गई।
उक्त संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार बांदिल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विशेष अतिथि के रूप में सचिन शर्मा, जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्योपुर एवं श्रीमती शिखा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्योपुर रहें।
इसी कम में जिला प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्योपुर के सचिन शर्मा द्वारा छत्रपति शिवाजी के जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किये गये एवं उनके कार्यक्षमता, कुशल योजनाकार, अदभुत निर्णय क्षमता, युद्ध कौशल जैसे अनेक महत्त्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में सभी को बताया गया। उक्त संगोष्ठी में अधिवक्ता परिषद मध्य भारत प्रांत, श्योपुर के 29 अधिवक्तागण उपस्थित रहें।