खेलमध्य प्रदेशश्योपुर

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 जिला स्तरीय खेल प्रतियागिता सम्पन्न Khelo MP Youth Games 2023 District level sports competition completed

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>  शासकीय महाविद्यालय श्योपुर के इंडोर हॉल में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि खेलो से व्यक्ति का चहुमुखी विकास होता है, ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए शासन द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम का आयोजन किया है, जिसमें खिलाडियों के अपनी प्रतिभांए दिखाई है।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि श्योपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स सिंथेटिक ट्रेक बनकर तैयार हो चुका है जिसका उपयोग कर श्योपुर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपना एवं अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। खिलाड़ियो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोगों में से भी दूती चंद, नीरज चोपड़ा, पी.वी.सिंघु (सभी अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी) जैसे खिलाड़ी निकल सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि खेलो एम.पी. यूथ गेम्स के माध्यम से आप लोग खेलो में अच्छा प्रदर्शन कर संभाग एवं राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकते है। साथ ही कोच एवं खेल शिक्षकोें को खिलाड़ियों पर और अधिक मेहनत करने की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि खेलो से अनुशासन की भावना आती है तथा खेलो के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।

खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 जिला स्तरीय खेल प्रतियागिता सम्पन्न Khelo MP Youth Games 2023 District level sports competition completed

उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर मंे खेलो एम.पी. यूथ गेम्स 2023 का आयोजन ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर चार चरणों में किया जा रहा है। जिस क्रम में विकासखण्ड श्योपुर, कराहल तथा विजयपुर में विकास खण्ड स्तरीय चयन ट्रायल सम्पन्न कराई जाकर गत दिवस जिला स्तरीय खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें तीनों विकासखण्डों के 470 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फुटबाल, हॉकी, व्हॉलीवाल, कबड्डी, टेबल-टेनिस, शतरंज खेलों की चयन ट्रायल पीजी कॉलेज के खेल मैंदान एवं बैडमिंटन हॉल पर सम्पन्न हुआ तथा एथलेटिक्स, बैडमिंटन, आदि खेलों का आयोजन ढ़ेंगदा सिथेंटिक ट्रेक पर एवं वेटलिफ्टिंग खेल का आयोजन वीर सावरकार स्टेडियम श्योपुर की आधुनिक व्यायाम शाला में आयोजित किया गया तथा खो-खो खेल की चयन ट्रायल का आयोजन देहात थाना के पीछे जिला खो-खो संघ के खेल मैदान पर सम्पन्न कराया गया।
समापन समारोह के दौरान जिला खेल अधिकारी अरूण सिंह द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को स्मृती चिन्ह भेंट किये गये। कार्यक्रम में मंच संचालन मनु भदौरिया खेल अधिकारी पी.जी. कॉलेज श्योपुर के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी श्री चौहान द्वारा किया गया।
विजेता टीमों को दिये शील्ड एवं प्रमाण पत्र
जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के बालक वर्ग खो-खो में श्योपुर ने विजेता एवं कराहल ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग में श्योपुर ने विजेता एवं विजयपुर ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया, कबड्डी बालक वर्ग में श्योपुर ने विजेता एवं कराहल ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में श्योपुर ने विजेता एवं कराहल ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया, व्हालीवाल में बालक वर्ग में कराहल ने विजेता एवं श्योपुर ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में श्योपुर ने विजेता एवं कराहल ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार फुटबाल प्रतियोगिता में बालक वर्ग श्योपुर विजेता रहा, कराहल ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में श्योपुर ने विजेता स्थान प्राप्त किया, हॉकी में बालक वर्ग में श्योपुर ने विजेता स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में श्योपुर ने विजेता स्थान प्राप्त किया, बास्केटबाल में बालक वर्ग में श्योपुर ने विजेता स्थान प्राप्त किया, बैडमिन्टन में बालक वर्ग में श्योपुर ने प्रथम, कराहल ने द्वितीय एवं विजयपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिकावर्ग में श्योपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, टेबल टेनिस में बालक वर्ग में श्योपुर ने प्रथम, विजयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में श्योपुर ने प्रथम एवं विजयपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
योगासन में बालक वर्ग में श्योपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में विजयपुर  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शतरंज में बालक वर्ग में श्योपुर ने प्रथम, विजयपुर ने द्वितीय एवं कराहल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में श्योपुर ने प्रथम स्थान, विजयपुर ने द्वितीय  प्राप्त किया। कुश्ती खेल में 71 कि.ग्रा. में हर्ष यादव़ एवं 80 कि.ग्रा.में हर्ष शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में एसडीएम मनोज गढवाल, जिला खेल अधिकारी अरूण सिंह चौहान, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एम.पी. पिपरैया, जिला क्रीडा निरीक्षक पवन वर्मा आदि उपस्थित थे।