मध्य प्रदेश

मानहढ़ में पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित

गोरमी.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> नगर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मानहढ़ मे आज बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाओ हेतु आपदा प्रबंधन समिति की बैठक पंचायत भवन आयोजित हुई, जिसमे पंचायत की मुखिया श्रीमति सावित्री देवी लोगो का अविनंदन करते हुए कहा की यह समय विषम परिस्थितियों का है इस समय हमें विशेष सावधानी रखनी है, ताकि हम सुरक्षित रह सके, और लोगो को भी इस संकट से बच्चा सके, इस हेतु पंचायत द्वारा कोटबार जगमोहन एवं सच्ची भूपेंद्र सिंह की सहायता से गांव की गलियों को प्रत्येक तीन दिन मे सेनिटाइज किया जा रहा है, ओर जिन घरों मे संक्रमित व्यक्ति है उनको रोज सेनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान यहाँ उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छतग्राही मुकेश सिंह भदौरिया ने कहा की आज सिर्फ हम ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व इस भयानक महामारी की चपेट मे है,ओर अब यह महामारी शहरों  से गांव की ओर बढ़ती चली आ रही है, हम सबको इसको समय रहते रोकना होगा अन्यथा अंजाम बहुत ही बुरा होगा, इसको रोकने का सबसे कारगर उपाय है, की हम आपने मुँह पर मास्क लगाए ओर दो गज की सामाजिक दूरी बनाये रखे, वैक्सीन इस समय इस महामारी के विरुद्ध रामबाण का काम कर रही है, यह लोगो मौत के मुँह मे जाने से बचा रही है, इसलिए मेरा सभी से हाथ जोड़कर आग्रह की आप यदि 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के है तो आप वैक्सीन जरूर लगबाये, ताकि आप सुरक्षित हो ओर दुसरो को भी वैक्सीन लगबाने हेतु प्रेरित करें। आज इस बैठक के दौरान पटवारी बसंत तिवारी, सरपंच सावित्री देवी, सचिव भूपेंद्र सिंह, सहायक सचिव संतोषी देवी, अंजेश, आरती अनीता, सुधा, आदि आगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिथलेश, रीना, रानी, आशा कार्यकर्ता, जगमोहन सिंह, जगरूप सिंह कोटवार, संजीव सिंह भदौरिया, दिलीप सिंह, मानसिंह, कमल सिंह, रविप्रताप सिंह, राजबिटी, ओमप्रकाश सिंह, मोहर सिंह, अविनेश सिंह नीरज सिंह विकाश सिंह, रामबहादुर सिंह, संदीप सिंह, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विनोद जाटव, अशोक जाटव, रमेश जाटव आदि समिति के सदस्य शामिल हुए।