राजस्थान

स्पीकर बिरला का खातौली में दीपावली मिलन 7 नव. को Speaker Birla’s Diwali meeting in Khatauli on 7th November.

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला 7 नवम्बर को खातौली-इटावा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे इटावा नगर में आमजन से दीपावली की रामाश्यामी करेंगे, वहीं खातौली में दीपावली मिलन समारोह में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ समाज सेवी हरिकृष्ण बिरला ने गुरूवार को खातौली की कृषि उपज मंडी का मुआयना किया तथा विभिन्न स्थानों पर बैठकें कर तैयारियों की समीक्षा की।

स्पीकर बिरला का खातौली में दीपावली मिलन 7 नव. को Speaker Birla’s Diwali meeting in Khatauli on 7th November.

इटावा नगर तथा इटावा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी बिरला ने कहा कि खातौली में आयोजित होने वाले दीपावली मिलन समारोह को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए सब एकजुट होकर कार्य करें। सामूहिक प्रयासों से हमें इसमें समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करनी है।

पर्यटन एवं धार्मिक नगरी केपाटन का वीडियो लांच Video launch of tourism and religious city Kapatan

हरि कृष्ण बिरला ने खातौली में आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी का मुआयना कर उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं के लिए दायित्व सौंपा। आयोजन स्थल पर आमजन के बैठने, पेयजल सहित लिए सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। उन्होंने कैथूदा और बागली तथा आसपास के कई गांवों के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों से लोग इस दीपावली मिलन समारोह में भाग लें, यह जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को उठानी होगी। किसानों को भी इस आयोजन से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता सभी से आग्रह करें।

इस दौरान भाजपा देहात महामंत्री नारायण गोयल, पूर्व विधायक प्रभूलाल वर्मा, पूर्व भाजपा कोटा देहात जिला महामंत्री श्री प्रेम गोचर, इटावा प्रधान रिंकू मीणा, भाजपा किसान मोर्चा कोटा देहात जिला अध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना अल्कू, भाजपा महिला मोर्चा कोटा देहात जिला अध्यक्ष आशा त्रिवेदी, इटावा पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी, नगर निगम कोटा के पूर्व पार्षद हीरालाल आर्य, वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन महावर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रिंकू सोनी, मुकेश नागर, मंडल अध्यक्ष ओम मीणा, महामंत्री जोधराज नागर, उपाध्यक्ष मनोज विजय, हरिप्रकाश मीणा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रणजीत आर्य, शहर अध्यक्ष महावीर सुमन राधेश्याम तंव, पुष्पेंद्र गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष श्याम सोनी, भैरू लाल मीणा, पूर्व प्रधान विजय शंकर नागर, नागा राम गुर्जर, सत्यनारायण वैष्णव, हरि प्रकाश नागर, पप्पू पोसवाल, दुर्योधन बेरवा, गोपाल शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पंचायत समिति सदस्य ममता शर्मा, शीला महावर, मंडल महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनम आर्य, मुकेश आर्य, सतीश नागर, अख्तर भाई आदि मौजूद रहे।