चेटीचंड महोत्सव के तहत निकली दिव्य ज्योति की शोभायात्रा

बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, किशन दास जी महाराज, नमिता माधवानी द्वारा भगवान झूलेलाल जी की दिव्य ज्योत प्रज्वलित कर भव्य विमान में सुसज्जित दिव्यजोत को शोभा यात्रा को रवाना किया। शोभा यात्रा में सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता एवं भगवान झूलेलाल जी की झांकी के साथ दिव्यजोत को शोभा यात्रा के साथ शहर के प्रमुख मार्गो गुरु नानक कॉलोनी बायपास रोड झूलेलाल चौक जोगन दरवाजा सदर बाजार से होते हुए बालचंद पाड़ा पहुंची। दिव्यजोत को सम्मान सहित बोहरा कुंड में विसर्जित किया गया। प्रवक्ता महेश चांदवानी ने बताया कि ज्योत विसर्जन की समस्त सामग्री पर्यावरण अनुकूल आटे की बनी हुई होती है। जिसे जल के जीव भक्षण कर लेते हैं। इससे पूर्व रविववार सुबह विशाल वाहन रैली निकाली गई, जो बालचंद पाड़ा झूलेलाल मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। वाहन रैली में महिला मंडल की सदस्यों ने सफेद कुर्ता व लाल दुपट्टा गणवेश धारण कर सम्मिलित हुई। वाहन रैली का शहर के प्रमुख मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गय।झ ूलेलाल चौक स्थित झूलेलाल प्याऊ पर स्वागत किया गया। झूलेलाल चौक पर प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर 12ः00 बजे से आम भंडारा सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पर रखा गया जहां गरीब अमीर सभी ने श्रद्धा भाव से एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
