TOP STORIESमध्य प्रदेशश्योपुर

श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी जिला पंचायत अध्यक्ष ,एवं नीरज जाट  उपाध्यक्ष निर्वाचित

  श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी  शिवम वर्मा द्वारा जिला पंचायत श्योपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिला पंचायत परिसर स्थित निषादराज भवन में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए निर्वाचन में जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी ग्राम बंगला का सहराना आवदा तथा उपाध्यक्ष पद पर  नीरज जाट निवासी राडेप निर्वाचित हुए।
कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी  शिवम वर्मा तथा अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निग आफीसर  टीएन सिंह द्वारा संपन्न कराई गई निर्वाचन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती गुड्डी बाई एवं श्रीमती गीता आदिवासी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये थे। मतदान की प्रक्रिया के उपरांत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्रीमती गुड्डी बाई को 05 तथा प्रतिद्वंदी श्रीमती गीता आदिवासी को 04 विधिमान्य मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर संपन्न कराई गई मतदान प्रक्रिया में निर्वाचित  नीरज जाट को 05 तथा प्रतिद्वंदी  सुरेश कुमार को 04 विधिमान्य मत प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी  शिवम वर्मा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी तथा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित  नीरज जाट को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  राजेश शुक्ल, एसडीएम  लोकेन्द्र सरल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  मनोज गढवाल, एसीईओ जिला पंचायत  गोविन्द सिंह राजावत, तहसीलदार  संजय जैन आदि उपस्थित थे।
निर्वाचन के मद्देनजर कडी सुरक्षा रही
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक  आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला पंचायत परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहें। जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कडी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।